इंडिया टुडे के सर्वे में योगी सबसे बेहतरीन सीएम, तो ममता बनर्जी को बड़ा नुकसान!

इंडिया टुडे तथा कार्वी इनसाइड्स के मूड ऑफ नेशन सर्वे के अनुसार देश के शीर्ष 7 बेहतर प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्रियों में से 6 गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी राज्यों से हैं।

New Delhi, Jan 22 : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार तीसरी बार एक सर्वे में देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुने गये हैं, इस सर्वे में दावा किया गया है कि योगी को सबसे ज्यादा 24 फीसदी वोट मिला है, जो कि पिछले सर्वे के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा है, सबसे प्रभावी मुख्यमंत्रियों की सूची में दूसरे स्थान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं।

Advertisement

क्या है मूड
इंडिया टुडे तथा कार्वी इनसाइड्स के मूड ऑफ नेशन सर्वे के अनुसार देश के शीर्ष 7 बेहतर प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्रियों में से 6 गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी राज्यों से हैं, yogi इनमें सबसे बड़ा नुकसान ममता बनर्जी को हुआ है, योगी आदित्यनाथ से पहले लगातार तीन बार वो देश की सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री रही, लेकिन अब ममता दीदी तीसरे स्थान पर हैं, उन्हें सर्वे में 09 फीसदी वोट मिले हैं, जो योगी के मुकाबले एक तिहाई है।

Advertisement

पिछला साल
मालूम हो कि पिछले साल जनवरी में जो सर्वे हुआ था, उसमें योगी आदित्यनाथ को 18 फीसदी जनता ने पहली पसंद बताया था, cm yogi हालांकि पिछले एक साल में यूपी से बर्बर दुष्कर्म तथा अपराध की घटनाओं के बाहर आने के बावजूद योगी की छवि पर असर पड़ने की बात कही जा रही था, हालांकि ताजा सर्वे में लोगों ने योगी पर भरोसा बनाये रखा है, बता दें कि जनवरी 2020 के सर्वे में योगी के बाद केजरीवाल और ममता दीदी 11-11 फीसदी वोटों के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर थे।

Advertisement

ममता दीदी को नुकसान
इससे पहले अगस्त 2019 के सर्वे में भी योगी को सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला मुख्यमंत्री करार दिया गया था, mamta Banerjee तब पहली बार यूपी सीएंम ने ममता बनर्जी को पहले स्थान से बेदखल किया था, इससे पहले ममता लगातार तीन बार मूड ऑफ नेशन पोल में शीर्ष पर रही थीं।