कोच के बाद अब कप्तान रहाणे का वीडियो वायरल, ड्रेसिंग रुम में जबरदस्त स्पीच!

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम में मुख्य कोच रवि शास्त्री की स्पीच का वीडियो काफी वायरल हुआ था।

New Delhi, Jan 24 : ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में इतिहास रचने के बाद टीम इंडिय़ा के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की ड्रेसिंग रुम में दी गई स्पीच का वीडियो वायरल हो रहा है, बीसीसीआई ने 23 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर इसे जारी किया है, इस वीडियो में रहाणे टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के हर खिलाड़ी के प्रयास की सराहना करते देखे जा सकते हैं, इतना ही नहीं उन्होने अपने स्पीच के दौरान कुलदीप और कार्तिक त्यागी का खासतौर पर उल्लेख किया है।

Advertisement

शास्त्री की स्पीच हुई था वायरल
आपको बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम में मुख्य कोच रवि शास्त्री की स्पीच का वीडियो काफी वायरल हुआ था, shashtri इसमें वो अपने घायल योद्धाओं को उनके साहस, संकल्प और जज्बे के लिये शाबाशी दे रहे थे, इस दौरान खिलाड़ियों तथा कोचिंग स्टाफ समेत सभी के चेहरों पर मुस्कान तैर रही थी, सीटियां और तालियां बज रही थी, उस वीडियो को भी बीसीसीआई ने शेयर किया था, अब बीसीसीआई ने ऐतिहासिक जीत के 4 दिन बाद कप्तान रहाणे की स्पीच का वीडियो शेयर किया है।

Advertisement

क्या कह रहे हैं
वीडियो में अजिंक्य रहाणे कह रहे हैं, ये हम सभी के लिये बहुत बड़ा क्षण है, हमारे साथ जो कुछ भी एलिलेड में हुआ (जब टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 पर ऑलआउट हो गई थी, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का ये न्यूनतम स्कोर है) वो हैरान कर देने वाला था, इसके बाद हमने जिस तरह से मेलबर्न और फिर सीरीज के आगे के मैचों में वापसी की, वो शानदार था, इस जीत के लिये किसी एक दो नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों ने कोशिश की, जो कि बेहतरीन था।

Advertisement

कड़ी मेहनत करने का आग्रह
रहाणे ने कुलदीप यादव से कड़ी मेहनत करते रहने का आग्रह किया, साथ ही कहा कि उनका समय भी आएगा, कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला, कप्तान ने कहा कि मैं कुलदीप यादव और कार्तिक त्यागी का भी उल्लेख करना चाहता हूं, कुलदीप मैं जानता हूं कि ये आपके लिये कठिन था, आपने यहां एक भी टेस्ट नहीं खेला, लेकिन आपका रवैया वास्तव में अच्छा था, आपका समय आएगा, बस कड़ी मेहनत करते रहिये, कार्तिक आप असाधारण हैं।