तेजस्वी ने भीड़ के सामने जोड़े हाथ, एम्स में लालू का इलाज शुरु, रिम्स मिलने पहुंचे थे साले!

लालू की अचानक तबीयत खराब होने की खबर सुनकर पूरे दिन उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जुटे रहे, सुबह करीब 11 बजे तेजस्वी और तेज प्रताप जब मां राबड़ी देवी के साथ रिम्स पहुंचे।

New Delhi, Jan 24 : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रिम्स से दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज शुरु हो चुका है, शुक्रवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद रिम्स में उनका सीटी स्कैन कराया गया, लालू के फेफड़े में 15 फीसदी निमोनिया पाया गया, साथ ही शुगर लेवल भी काफी नीचे पाया गया, राजद नेता की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स के प्रस्ताव पर ही परिवार उन्हें अपने खर्चे पर एयर एंबुलेंस से एम्स ले गया, हालांकि लालू के जाने से पहले तक रिम्स के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ जुटी रही।

Advertisement

लालू को एम्स भेजने पर सहमति
दरअसल शनिवार को लालू की बिगड़ती स्थिति पर स्टेट मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें पूर्व सीएम की किडनी, हार्ट, ब्लड प्रेशर तथा शुगर समेत 14 बीमारियों से ग्रसित होने के मुद्दे पर चर्चा हुई, गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स रिफर करने पर सहमति बनी, बताया गया है कि लालू की किडनी सिर्फ 25 फीसदी ही काम कर रही है, lalu family शुगर गिरने की वजह से उनकी किडनी पर लगातार बुरा असर पड़ा है, साथ ही दिल भी कमजोर है, ऐसे में फेफड़ों में निमोनिया घातक हो सकता है, बैकअप के लिये उन्हें कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिल्ली भेज दिया गया।

Advertisement

रिम्स के बाहर जुटे समर्थक
लालू की अचानक तबीयत खराब होने की खबर सुनकर पूरे दिन उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जुटे रहे, सुबह करीब 11 बजे तेजस्वी और तेज प्रताप जब मां राबड़ी देवी के साथ रिम्स पहुंचे, तो भारी संख्या में लोग बाहर ही जमा थे, Tejashwi family 12 बजे तेजस्वी और तेज प्रताप सीएम हेमंत सोरेन से मिलने मिलने, फिर 1.15 बजे मीसा भारती रिम्स पहुंची, इसी समय जेल आईजी ने लालू को एम्स ले जाने की मंजूरी दे दी, शाम 4.20 बजे लालू के बड़े साले प्रभुनाथ यादव पेइंग वॉर्ड से निकले, हालांकि उन्होने बताया कि उनकी राजद सुप्रीमो से मुलाकात नहीं हो पाई।

Advertisement

तेजस्वी ने जोड़े हाथ
इसके बाद शाम 4.55 बजे राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव जब पेइंग वॉर्ड से बाहर निकले, तो कार्यकर्ताओं और मीडिया ने उन्हें घेर लिये, मायूस राबड़ी ने कहा बस कीजिए, इस बीच तेजस्वी ने भीड़ से हाथ जोड़कर कहा कि माफ कीजिए, हम लोग बहुत परेशान हैं, हमें जाने दीजिए, हमें जल्द एयरपोर्ट पहुंचना है, इसके बाद तेजस्वी कार में बैठी मां से किनारे बैठने को कहा और फिर कार चल पड़ी। फिर शाम 5.15 बजे लालू को पेइंग वॉर्ड से बाहर लाया गया, एयर एंबुलेंस शाम 5.55 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंच गई थी, पर लालू को लेकर उड़ान 7.12 पर भरी, बताया जा रहा है कि लालू को एम्स के कोरोनरी केयर यूनिट में रखा गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।