जयश्रीराम के नारे पर नुसरत जहां ने कही बड़ी बात, ममता दीदी ने जताई थी नाराजगी, ट्वीट वायरल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंति के उपलक्ष्य में हो रहे एक सरकारी कार्यक्रम में जय श्री राम के नारे लगे, जिसके बाद बंगाल की राजनीति में ये मुद्दा गरमा गया।

New Delhi, Jan 24 : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक सरकारी कार्यक्रम में जयश्रीराम के नारे लगने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है, सीएम ममता बनर्जी ने जहां मंच से ही इस बात पर आपत्ति जताई, वहीं अब बांग्ला एक्ट्रेस तथा टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, उन्होने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Advertisement

क्या है मामला
दरअसल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंति के उपलक्ष्य में हो रहे एक सरकारी कार्यक्रम में जय श्री राम के नारे लगे, जिसके बाद बंगाल की राजनीति में ये मुद्दा गरमा गया, नुसरत ने ट्वीट करके लिखा, राम का नाम गले लगाके बोले ना कि गला दबाके, स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सरकारी समारोह में राजनीतिक तथा धार्मिक नारेबाजी की सख्ती से आलोचना करती हूं।

Advertisement

पीएम भी थे मौजूद
आपको बता दें कि ये कार्यक्रम कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित किया गया था, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद थे, सीएम जैसे ही भाषण देने के लिये माइक की ओर बढी, वैसे ही कार्यक्रम में शामिल कुछ लोगों ने जयश्रीराम और भारत माता के नारे लगाने शुरु कर दिये।

Advertisement

सीएम हो गई नाराज
इससे सीएम ममता बनर्जी नाराज हो गई, तथा भाषण देने से मना कर दिया, हालांकि लोगों के सांत होने के बाद थोड़ा ही भाषण दिया, mamta Banerjee उन्होने कहा कि सरकारी कार्यक्रम की गरिमा को सबको ध्यान रखना चाहिये, सरकारी कार्यक्रम में कुछ गरिमा होनी चाहिये और ये किसी ऐसे व्यक्ति का अपमान करना उचित नहीं है, जिसे आपने आमंत्रित किया है, सीएम ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में ये भी कहा कि ये एक सरकारी कार्यक्रम था ना कि किसी राजनीतिक दल का।