
पानी का टैंकर ले किसानों के बीच पहुंचे आप नेता, पुलिस से बहस, वीडियो

आज दिल्ली के डिप्टी सीएम तथा आम आदमी पार्टी में नंबर दो कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया ने राकेश टिकैत से मुलाकात भी की।
New Delhi, Jan 29 : आज आप नेता सत्येन्द्र जैन और राघव चड्ढा को सिंधु बॉर्डर पर पुलिस ने रोका, इस दौरान नेताओं की पुलिस से बहस हो गई, नेता किसानों के लिये पानी का टैंकर लेकर पहुंचे थे, इस दौरान राघव ने कहा, दुश्मन नहीं है देश का किसान है, पाकिस्तान से नहीं आये हैं, पानी तो पिलाएंगे ही, जो आपको अन्न खिलाता है, उसको पानी पिला रहे हैं, जो आपकी हमारी थाली में अन्न डालने का काम करता है, उसको पानी पिलाने आये हैं, राघव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश का किसान आतंकवादी नहीं है, वो अन्नदाता है, आज बीजेपी सरकार उस अन्नदाता तक पानी, लंगर और शौचालय की सुविधा पहुंचाने नहीं दे रही है।
मनीष सिसोदिया ने राकेश टिकैत से की मुलाकात
आज दिल्ली के डिप्टी सीएम तथा आम आदमी पार्टी में नंबर दो कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया ने राकेश टिकैत से मुलाकात भी की, जिसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों की मदद के लिये केजरीवाल सरकार को शुक्रिया कहा है, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं, आपकी मांगें वाजिब है, किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर गलत है।
तनाव की स्थिति
आपको बता दें बीती रात गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों तथा पुलिस के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली, पहले तो पुलिस किसानों को धरनास्थल से खदेड़ने की सोच रही थी, हालांकि बाद में किसान नेता राकेश टिकैत के रोने का वीडियो देख बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे। कल राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा था कि वो इस आंदोलन के लिये गोलियों का सामना करने को तैयार हैं, सरकार ने कानून वापस नहीं लिया, तो वो आत्महत्या कर लेंगे, किसानों ने इस मामले में महापंचायत भी बुलाई है।
धरनास्थल से हटाने की कोशिश
कल हरियाणा तथा यूपी प्रशासन ने किसानों को धरनास्थल से हटाने की सोची थी, कल बड़ी संख्या में पुलिस बल गाजीपुर सीमा पर तैनात किया गया था, जिससे साफ लग रहा था कि पुलिस किसानों को धरनास्थल से हटाना चाहती है, जब लगा कि अब पुलिस किसानों को हटाने वाली है, तो राकेश टिकैत ने साफ कहा, कि वो जगह खाली नहीं करेंगे, उन्होने मीडिया से कहा कि वो किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं, हम ये होने नहीं देंगे, या तो कानून वापस लो, या फिर टिकैत आत्महत्या कर लेगा, ये किसानों के खिलाफ एक साजिश है।
AAP leader @SatyendarJain & @raghav_chadha stopped by Police at Singhu border.
@raghav_chadha reached their with water tankers for farmers. pic.twitter.com/xIov6XWhiX
— AAP (@AamAadmiParty) January 29, 2021