पानी का टैंकर ले किसानों के बीच पहुंचे आप नेता, पुलिस से बहस, वीडियो

आज दिल्ली के डिप्टी सीएम तथा आम आदमी पार्टी में नंबर दो कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया ने राकेश टिकैत से मुलाकात भी की।

New Delhi, Jan 29 : आज आप नेता सत्येन्द्र जैन और राघव चड्ढा को सिंधु बॉर्डर पर पुलिस ने रोका, इस दौरान नेताओं की पुलिस से बहस हो गई, नेता किसानों के लिये पानी का टैंकर लेकर पहुंचे थे, इस दौरान राघव ने कहा, दुश्मन नहीं है देश का किसान है, पाकिस्तान से नहीं आये हैं, पानी तो पिलाएंगे ही, जो आपको अन्न खिलाता है, उसको पानी पिला रहे हैं, जो आपकी हमारी थाली में अन्न डालने का काम करता है, उसको पानी पिलाने आये हैं, राघव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश का किसान आतंकवादी नहीं है, वो अन्नदाता है, आज बीजेपी सरकार उस अन्नदाता तक पानी, लंगर और शौचालय की सुविधा पहुंचाने नहीं दे रही है।

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने राकेश टिकैत से की मुलाकात
आज दिल्ली के डिप्टी सीएम तथा आम आदमी पार्टी में नंबर दो कहे जाने वाले मनीष सिसोदिया ने राकेश टिकैत से मुलाकात भी की, जिसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों की मदद के लिये केजरीवाल सरकार को शुक्रिया कहा है, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, राकेश जी, हम पूरी तरह से किसानों के साथ हैं, आपकी मांगें वाजिब है, किसानों के आंदोलन को बदनाम करना, किसानों को देशद्रोही कहना और इतने दिनों से शांति से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं पर झूठे केस करना सरासर गलत है।

Advertisement

तनाव की स्थिति
आपको बता दें बीती रात गाजीपुर बॉर्डर के पास किसानों तथा पुलिस के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली, पहले तो पुलिस किसानों को धरनास्थल से खदेड़ने की सोच रही थी, हालांकि बाद में किसान नेता राकेश टिकैत के रोने का वीडियो देख बड़ी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे। कल राकेश टिकैत ने मीडिया से कहा था कि वो इस आंदोलन के लिये गोलियों का सामना करने को तैयार हैं, सरकार ने कानून वापस नहीं लिया, तो वो आत्महत्या कर लेंगे, किसानों ने इस मामले में महापंचायत भी बुलाई है।

Advertisement

धरनास्थल से हटाने की कोशिश
कल हरियाणा तथा यूपी प्रशासन ने किसानों को धरनास्थल से हटाने की सोची थी, कल बड़ी संख्या में पुलिस बल गाजीपुर सीमा पर तैनात किया गया था, जिससे साफ लग रहा था कि पुलिस किसानों को धरनास्थल से हटाना चाहती है, जब लगा कि अब पुलिस किसानों को हटाने वाली है, तो राकेश टिकैत ने साफ कहा, कि वो जगह खाली नहीं करेंगे, उन्होने मीडिया से कहा कि वो किसानों को बर्बाद करना चाहते हैं, हम ये होने नहीं देंगे, या तो कानून वापस लो, या फिर टिकैत आत्महत्या कर लेगा, ये किसानों के खिलाफ एक साजिश है।