दीप सिद्धू ने नया वीडियो जारी कर सनी देओल पर लगाया बड़ा आरोप!

दीप सिद्धू ने सनी देओल की ओर से की जा रही पोस्ट के बारे में भी जानकारी दी, उन्होने कहा कि सनी आप गलत हैं, जब आपसे लोगों ने अपने साथ खड़े होने की उम्मीद की थी।

New Delhi, Feb 01 : गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली में हुई उपद्रव और हिंसा के बाद पुलिस पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को ढूंढ रही है, वो बार-बार फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात कह रहे हैं, लाल किले पर धार्मिक ध्वज लहराये जाने के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू ने इस बार बीजेपी सांसद सनी देओल पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है, पंजाबी गायक और एक्टर ने कहा मैंने अपनी जिंदगी के 20 दिन ये सोचकर सनी देओल को दिये थे, कि वो मेरे भाई हैं, मैंने कभी भी बीजेपी के लिये वोट नहीं मांगा, और आप कह रहे हैं कि मैं बीजेपी और आरएसएस का आदमी हूं।

Advertisement

सनी देओल पर आरोप
दीप सिद्धू ने सनी देओल की ओर से की जा रही पोस्ट के बारे में भी जानकारी दी, उन्होने कहा कि सनी आप गलत हैं, sunny deol5 जब आपसे लोगों ने अपने साथ खड़े होने की उम्मीद की थी, उस समय आपने लोगों का साथ छोड़ दिया, दीप ने कहा कि मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है, जिस समय लाल किले में 5 लाख लोग घुसे थे, उसमें कई नेता और गायक भी थे, लेकिन सिर्फ मुझे ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है।

Advertisement

कोई स्टैंड नहीं ले रहा
दीप सिद्धू ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज के समानांतर निशान साहिब फहराये जाने को सही साबित करने की भी कोशिश की, उन्होने कहा कि लोगों ने सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिये ऐसा किया था, अब जब इस मसले पर हंगामा हो गया है, तो कोई स्टैंड नहीं ले रहा है, मुझे इस बात की परवाह नहीं की सरकार मेरे बारे में क्या कह रही है, और क्या कार्रवाई कर रही है, मैं इसलिये दुखी हूं कि लोग मेरे बारे में क्या सोच रहे हैं।

Advertisement

खेत में रह रहे
पंजाब एक्टर दीप सिद्धू ने फेसबुक लाइव के जरिये ये भी बताया कि वो बिहारी मजदूरों के बीच खेत में रह रहे हैं, उन्होने कहा कि अगर वो सरकार के आदमी होते, तो किसी लग्जरी होटल में मजे ले रहे होते, दीप सिद्धू ने बताया कि उनके पास खाने के लिये कुछ भी नही है।