भजन-कीर्तन के अलावा ये काम भी करती है जया किशोरी, जानकर आप भी करेंगे तारीफ!

जया किशोरी जी भजन और भागवत कथा वाचन के अलावा समाज कल्याण के काम से भी जुड़ी हुई हैं।

New Delhi, Feb 04 : जया किशोरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, वो चर्चित भजन गायिका और कथावाचिका हैं, अपने श्रद्धालुओं के बीच वो काफी लोकप्रिय हैं, 7 साल की उम्र से ही जया अध्यात्म की ओर मुड़ गई थी, किशोरी जी भजन और भागवत कथा वाचन के अलावा समाज कल्याण के काम से भी जुड़ी हुई हैं, चैरिटी के लिये उनका खूब नाम होता है, वो शिक्षा, पर्यावरण और योग के लिये भी कई कार्य करती हैं।

Advertisement

लड़कियों की शिक्षा के लिये काम
उनकी वेबसाइट आईएमजयाकिशोरी डॉट कॉम के अनुसार किशोरी जी लड़कियों की शिक्षा को भी आगे बढाने का काम करती हैं, वेबसाइट पर ये भी बताया गया है कि jaya kishori 1 जया किशोरी पीएम द्वारा शुरु किये गये कैंपेन बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिये भी खुलकर बोलती हैं, और उनकी समर्थन करती हैं, वो अपने प्रवचनों में स्त्री शिक्षा पर जोर देती हैं।

Advertisement

प्रकृति को बचाने के लिये तत्पर
जया किशोरी प्रकृति को बचाने के लिये भी अभियान चलाती हैं, वो खुद भी बहुत से पौधे लगाती हैं और लोगों को भी प्रेरित करती हैं, ताकि हमारी प्रकृति बची रहे, jaya kishori3 उनकी वेबसाइट के अनुसार जया चाहती हैं कि उनका ये संदेश देश-विदेश तक पहुंचे कि हमें एक संस्कृति बनाने की जरुरत है, जहां पेड़ पौधों को बच्चों की तरह पाला जाए।

Advertisement

योग को भी देती हैं बढावा
योगा आज हमारे जीवन का कुंजी बन चुका है, जया किशोरी इस बात को बखूबी समझती हैं, इसलिये वो योगा को बढावा देने का काम करती हैं, jaya kishori4 उनकी वेबसाइट के अनुसार वो खुद भी समर्पण भाव से रोजाना योगा करती हैं, वो चाहती हैं कि विश्वभर में ये संदेश पहुंचे कि योगा हर व्यक्ति के जीवन के लिये कितना जरुरी है, जया अपने इन अभियानों की मदद से दुनिया में बदलाव लाने की कोशिश कर रही हैं।