छात्र ने खुद के किडनैपिंग की रची साजिश, पिता से मांगे 10 लाख फिरौती, एक गलती और खुल गया भेद!

गोपालगंज के पॉलिटेक्निक छात्र सुमित कुमार झा के पिता ने मामले की जानकारी तुरंत राजीव नगर पुलिस थाने को दी।

New Delhi, Feb 11 : बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को एक पॉलिटेक्निक के छात्र ने खुद के किडनैपिंग का नाटक कर पुलिस तथा परिजनों को घंटों परेशान किया, घटना राजधानी के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 18 की है, यहां 17 साल का एक छात्र सुमित कुमार दिन के समय अपने घर से निकला, फिर 2 घंटे बाद सुमिता के पिता संतोष कुमार झा और उसके बड़े भाई विनय झा के मोंबाइल पर व्हाट्सएप्प संदेश भेज कर किडनैपिंग की जानकारी देते हुए 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई।

Advertisement

पिता को धमकी
गोपालगंज के पॉलिटेक्निक छात्र सुमित कुमार झा के पिता ने मामले की जानकारी तुरंत राजीव नगर पुलिस थाने को दी, Bihar Police किडनैपिंग तथा मोबाइल पर फिरौती की रकम की मांग की बात सुनते ही पटना पुलिस में हड़कंप मच गया, पुलिस तुरंत मामले की जांच में जुट गई।

Advertisement

खोजबीन शुरु
मामला तुरंत पटना पुलिस के अधिकारियों तक पहुंची, तब पुलिस ने छात्र के मोबाइल को सर्विलांस पर डालकर उसका लोकेशन ट्रेस करना शुरु किया, up police1 छात्र का मोबाइल लोकेशन कभी पाटलिपुत्र जंक्शन तो कभी राजीव नगर के पॉलशन रोड का बता रहा था।

Advertisement

छात्र बरामद
बाद में पुलिस ने मशक्कत के बाद छात्र को पॉलसन रोड से बरामद कर लिया, पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं था, पिता सिर्फ 15 हजार रुपये महीना कमा पाते हैं, ऐसे में 10 लाख की फिरौती की बात को पुलिस पचा नहीं पा रही थी, पुलिस ने छात्र को बरामद करने के साथ ही जब पूछताछ शुरु की, तो सारा भेद खुल गया, एसएसपी ने बताया कि पुलिस फर्जी अपहरण के इस मामले में केस दर्ज करेगी।

Tags :