हरभजन लव स्टोरी- गीता बसरा को गर्लफ्रेंड बनाने में लगे थे 12 महीने, युवी ने की थी मदद!

गीता बसरा के रिप्लाई नहीं देने पर भज्जी दुखी हो गये थे, हालांकि बाद में गीता ने उन्हें टी-20 विश्वकप में जीत की बधाई दी।

New Delhi, Feb 12 : टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने गीता बसरा से 29 अक्टूबर 2015 को शादी की थी, फिर 27 जुलाई 2016 को पिता बने थे, गीता ने इंग्लैंड में बेटी हिनाया को जन्म दिया था, हरभजन के क्रिकेट करियर की तरह ही उनकी लव स्टोरी भी काफी रोमांचक है, उन्होने एक शो में बताया था कि गीता को प्रेमिका बनाने के लिये उन्हें 11 से 12 महीने लग गये थे, इस दौरान उनकी सबसे ज्यादा मदद टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने की थी।

Advertisement

इंग्लैंड में था
भज्जी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि मैं और युवी इंग्लैंड में थे, उस दौरान मैं वहां काउंटी मैच खेल रहा था, युवी छुट्टी मनाने के लिये मेरे ही फ्लैट पर आते थे, मैंने गीता को उसी दौरान टीवी पर देखा था, इसके बाद मैंने युवी से पूछा कि ये कौन है, क्योंकि इनके बॉलीवुड से अच्छे संबंध हैं, फिर युवराज ने कहा कि मैं पता लगा सकता हूं, भज्जी ने गीता बसरा पर फिल्माया गया एक वीडियो सांग वो अजनबी देखा था, तभी भज्जी गीता को दिल दे बैठे थे, दक्षिण अफ्रीका में टी-20 मैच जीतने के बाद हरभजन ने अपने एक दोस्त से गीता का नंबर लिया और उन्हें मैसेज करके कॉफी डेट परप बुलाया, गीता ने 4 दिनों तक मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं किया।

Advertisement

भज्जी दुखी थे
गीता बसरा के रिप्लाई नहीं देने पर भज्जी दुखी हो गये थे, हालांकि बाद में गीता ने उन्हें टी-20 विश्वकप में जीत की बधाई दी, धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हुई, गीता ने भज्जी को अपना दोस्त मानकर मैसेज किया, कि उन्हें आईपीएल की दो टिकट चाहिये, भज्जी ने बिना देर किये तुरंत हामी भर दी, गीता खुद आईपीएल देखने नहीं आई, उन्होने अपने ड्राइवर और उसके बच्चे को भेज दिया, हालांकि बाद में उन्हें लगा कि हरभजन ने टिकट दिलाया है, तो एक बार तो मिलना चाहिये, तो उन्हें कॉफी डेट के लिये पूछा, भज्जी ने तुरंत हामी भर दी।

Advertisement

करियर पर फोकस
इस इंटरव्यू के दौरान भी गीता बसरा ने बताया था कि वो भज्जी से मिलकर तुरंत रिलेशनशिप में नहीं बंधना चाहती थी, क्योंकि उस समय वो फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर पर फोकस करना चाहती थी, लेकिन भज्जी और गीता के दोस्तों के बीच ये बात शुरु हो चुकी थी, गीता के दोस्त भी उन्हें कहते थे कि भज्जी अच्छे इंसान हैं और वो उनके साथ रिलेशनशिप में आ जाएं, फिर गीता भी सीरीयस होने लगी, 11-12 महीने के बाद वो दोस्त से प्रेमिका बन गई।