रिंकू शर्मा केस में नया मोड़ा, ढाबा मालिक का नया खुलासा, पूरा केस ही पलट दिया!

परिजनों की मानें, तो रिंकू की हत्या इसलिय़े की गई, क्योंकि वो बजरंग दल से जुड़ा था, इलाके में जय श्रीराम का नारे लगाता था।

New Delhi, Feb 13 : रिंकू शर्मा हत्या मामले में अब नया मोड़ आ गया है, ढाबा मालिक ने अपने बयान में कहा है कि घटना वाली रात ढाबे में कोई जन्मदिन पार्टी नहीं हुई थी, और ना ही कोई झगड़ा हुआ था, लेकिन पुलिस अपने बयान में जन्मदिन पार्टी में हुए झगड़े को हत्या का कारण बता रही है, इस बयान के बाद अब दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गये हैं।

Advertisement

कारोबारी दुश्मनी के चलते हुई हत्या
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मय बिस्वाल ने भी अपने बयान में कहा है कि कारोबारी दुश्मनी के चलते रिंकू की हत्या हुई, इसकी शुरुआत जन्मदिन पार्टी में हुई झगड़े से हुई थी, रिंकू अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में गया था, जहां उसका झगड़ा हो गया, जब वो घर आया, तो हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

Advertisement

जय श्रीराम का नारा बना वजह
परिजनों की मानें, तो रिंकू की हत्या इसलिय़े की गई, क्योंकि वो बजरंग दल से जुड़ा था, इलाके में जय श्रीराम का नारे लगाता था, पिछले 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के लिये कार्यक्रम के उपलक्ष्य में उसने इलाके में श्रीराम रैली निकाली थी, उस समय ही कुछ लोगों ने रिंकू को धमकी दी थी, तभी से वो रिंकू को परेशान कर रहे थे, इसी धार्मिक रंजिश के चलते 30-40 लोगों ने लाठी, डंडे और चाकू के साथ रिंकू के घर में घुसकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, अपने आखिरी शब्दों में रिंकू जय श्रीराम बोल रहा था।

Advertisement

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है, इस हत्या के पीछे पुलिस ने किसी भी तरह का धार्मिंक एंगल होने से इंकार किया है, arrested1 हालांकि रिंकू के परिजन और पड़ोसी पुलिस के इस दावे को गलत बता रहे हैं और हत्या के पीछे धार्मिक एंगल होने की बात कह रहे हैं, फिलहाल दिल्ली पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है।