मुझे पता था बीजेपी ही कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटाएगी, लेकिन इतनी जल्दी?

कांग्रेस नेता ने कहा जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद मैं भी हैरान था, मैंने कभी भी ये नहीं सोचा था कि जम्मू-कश्मीर को केन्द्रशासित प्रदेश बना दिया जाएगा।

New Delhi, Feb 14 : राज्यसभा में पीएम मोदी की ओर से की गई तारीफ के बाद कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर बीजेपी और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है, आजाद ने कहा कि मुझे पता था कि जब कभी भी जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटाया जाएगा, उस समय बीजेपी की ही सरकार होगी, लेकिन इतनी जल्दी ऐसा होगा, इसकी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी, कांग्रेस नेता ने कहा ऑर्टिकल 370 हटाये जाने जैसा बड़ा कदम मोदी सरकार उठा लेगी, ऐसी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी, एक निजी न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में उन्होने कहा, गांधी परिवार और कांग्रेस एक-दूसरे से अलग नहीं किये जा सकते, गांधी परिवार से अलग कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।

Advertisement

फैसले से हैरान
कांग्रेस नेता ने कहा जम्मू-कश्मीर से ऑर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद मैं भी हैरान था, मैंने कभी भी ये नहीं सोचा था कि जम्मू-कश्मीर को केन्द्रशासित प्रदेश बना दिया जाएगा, उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने एक राज्य को नीचा दिखाने के लिये ऐसा किया है, उन्होने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता, तब तक राज्य में राजनीतिक स्थिरता नहीं लाई जा सकेगी।

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष
वहीं कांग्रेस में नेतृत्व के संकट से जुड़े सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, अगर कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से हटाकर किसी अन्य नेता को बना दिया जाता है, तो भी स्थिति में ज्यादा बदलाव आने वाला नहीं है, उन्होने कहा कि जब तक हर स्तर पर पार्टी को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक नहीं होगा, और ये सब चुनावों में ही हो सकता है, राज्यसभा में विदाई भाषण के दौरान पीएम मोदी की आंखें भर जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि इसका संबंध एक घटना है।

Advertisement

आजाद ने क्या कहा
गुलाम नबी आजाद ने कहा जब प्रधानमंत्री की आंखों में आंसू आये, तो उसके बाद मैं भी रोया था, उन्होने जिस घटना का जिक्र किया था, वो सोचकर आंसू ही आ जाते हैं, मैंने गुजरात के पर्यटकों पर आतंकी हमले की सूचना तब गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेन्द्र मोदी को रोते-रोते दी थी।