IPL Auction- गौतम गंभीर की बड़ी भविष्यवाणी, ये युवा हो सकता है अगला आंद्रे रसेल, पंजाब के लिये उपयोगी!

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कायेल जेमिसन इस समय बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन वो एक बड़ा सुपरस्टार बनकर सामने आ सकते हैं।

New Delhi, Feb 17 : आईपीएल 2021 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी कल 18 फरवरी को चेन्नई में होगी, नीलामी में 292 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, ग्लेन मैक्सवेल, हरभजन सिंह, स्मिथ, शाकिब इल हसन जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी, एक तरफ सभी मैक्सवेल और स्मिथ जैसे खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के नये स्टार कायेल जेमिसन को अगला आंद्रे रसेल बताया है।

Advertisement

अगला सुपरस्टार
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कायेल जेमिसन इस समय बड़ा नाम नहीं हैं, लेकिन वो एक बड़ा सुपरस्टार बनकर सामने आ सकते हैं, सभी फ्रेंचाइजियों के लिये उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिये होड़ लग सकती है, जेमिसन को आप लंबे समय तक टीम में रख सकते हैं, वो 7 फीट के हैं, तथा 140 की रफ्तार से गेंदबाजी के अलावा लंबे हिट्स लगा सकते हैं। वो अगला आंद्रे रसेल साबित हो सकते हैं, किंग्स इलेवन पंजाब जैसी फ्रेंचाइजी के अलावा अन्य टीमें जेमिसन के बारे में सोच सकती है।

Advertisement

जेमिसन का रिकॉर्ड
कायेल जेमिसन ने अब तक 6 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं, उन्होने टीम इंडिया के खिलाफ पिछले साल फरवरी में डेब्यू किया था, पहला ही टेस्ट मैच में उन्होने पुजारा, रहाणे, विराट कोहली और हनुमा विहारी का विकेट हासिल किया था, इसके अलावा 44 रन भी बनाये थे, उन्होने पाक के खिलाफ पिछले महीने एक टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 11 विकेट लिये थे, तीनों प्रारुपों में उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है।

Advertisement

आरसीबी भी लगा सकती है बोली
गौतम गंभीर ने कहा कि पंजाब के अलावा आरसीबी भी उन पर बोली लगा सकती है, क्योंकि जेमिसन नये गेंद से गेंदबाजी करने के अलावा नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, gautam gambhir इस बार की नीलामी छोटी होगी और सिर्फ 292 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, 8 टीमों को मिलाकर कुल 61 जगह खाली है।