टूल किट केस- दिशा रवि को कानूनी मदद के लिये आगे आएंगे रॉबर्ट वाड्रा!, लिखा बेटी चुप रहे, कुछ ना बोले?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट कर कहा है बेटी रहे रहे, बेटी कुछ ना कहे, इस दौरान उन्होने एक तस्वीर भी शेयर की है।

New Delhi, Feb 17 : किसानों के आंदोलन के दौरान चर्चा में आये टूलकिट मामले में अब सियासत गरमा गई है, इस मामले पर अब प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी दिशा रवि के समर्थन में कूद पड़े हैं, वाड्रा ने ग्रेटा थनबर्ग मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया है, उन्होने कहा कि अपनी गलत नीतियों के खिलाफ उठने वाली आवाजों को सरकार कतई दबा नहीं सकती।

Advertisement

10 दिन की बेल
दूसरी ओर मामले के अन्य आरोपी शांतनु को कोर्ट से 10 दिनों के लिये बेल मिल चुकी है, जबकि निकिता जैकब की अर्जी पर कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा, दोनों ने बाम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिये आवेदन किया था, मामले में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके सहयोगी शांतनु और निकिता पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया था, पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट ले लिया है।

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा का ट्वीट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने ट्वीट कर कहा है बेटी रहे रहे, बेटी कुछ ना कहे, इस दौरान उन्होने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होने लिखा है, कि 21 वर्षीय पर्यावरणविद दिशा रवि की गिरफ्तारी का निंदा करता हूं, जो किसानों के साथ खड़ी है, इससे पहले दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था, कि 21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर एक अभूतपूर्व हमला है, हमारे किसानों का समर्थन करना कोई अपराध नहीं है।

Advertisement

गिरिराज सिंह का पलटवार
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मामले में पलटवार करते हुए कहा था कि एक अपराधी एक अपराधी ही होता है, उम्र और लिंग अनावश्यक है, अगर वो जुवेनाइल नहीं है तो, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी तंज कसते हुए ट्वीट किया है, जब भारत पूरी दुनिया के लिये पीपीई किट बना रहा था, तो कुछ लोग भारतीयों के खिलाफ टूलकिट बनाने में जुटे हुए थे।

Advertisement