UP Budget 2021- अयोध्या, वाराणसी समेत धार्मिक स्थानों के लिये योगी सरकार ने खोला खजाना!

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा, कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और अयोध्या धाम तक पहुंच मार्ग के निर्माण के लिये 300 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई है।

New Delhi, Feb 22 : योगी सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया, योगी सरकार ने पहली बार पेपर लेस बजट पेश किया है, बजट के आकार के लिहाज से ये अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक बजट है, योगी सरकार ने 5,50,270 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव की चुनौतियों के बीच पेश किये गये इस बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है, बजट में किसानों, महिलाओं और नौजवानों के साथ अयोध्या, वाराणसी और चित्रकूट जैसे पौराणिक स्थलों का भी पूरा ख्याल रखा गया है।

Advertisement

वित्त मंत्री ने क्या कहा
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा, कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और अयोध्या धाम तक पहुंच मार्ग के निर्माण के लिये 300 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गई है, साथ ही अयोध्या में पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिये 100 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है, वाराणसी में पर्यटन सुविधाओं के विकास तथा सौंदर्यीकरण के लिये 100 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है, सीएम पर्यटन स्थलों का विकास योजना के लिये 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है, चित्रकूट में पर्यटन विकास की विभिन्न योजनाओं के लिये 20 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है, इसके अतिरिक्त विन्ध्याचल और नैमिषारण्य में स्थल विकास को 30 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान की घोषणा
इसके अलावा योगी सरकार ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश जनजातीय संग्रहालय के निर्माण हेतू 8 करोड़ रुपये तथा शाहजहांपुर में स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की विथिकाओं के लिये 4 करोड़ रुपये की व्यवस्था का प्रस्ताव रखा है, yogi sarkar (2) चौरी-चौरा कांड के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव जो पूरे साल चलेगा के लिये 15 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

Advertisement

इनका भी ऐलान
प्रदेश में ख्यातिलब्ध साहित्यकार एवं कलाकार जो अन्य किसी पुरस्कार से सम्मानित नहीं हो सके हैं, को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है, YOGI security इस योजना के अंतर्गत हर साल अधिकतम 5 लोगों को सम्मानित किया जाएदा, तथा सम्मानित हर व्यक्ति को 11 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।