इशान किशन को क्रिकेटर बनाने के लिये बड़े भाई ने दिया बलिदान!, आकाश चोपड़ा ने सुनाई कहानी!

आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होने इशान किशन की कहानी सुनाई है।

New Delhi, Feb 23 : झारखंड के कप्तान तथा मुंबई इंडियंस के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने अपनी प्रतिभा के दम पर टीम इंडिया में जगह बना ली है, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिये इशान को टीम इंडिया में शामिल किया गया हैं, बायें हाथ के ये बल्लेबाज मौजूदा दौर में भारत के सबसे प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक है, इशान भी ऋषभ पंत की तरह ही आक्रामक बल्लेबाज हैं, पिछले एक साल में उन्होने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है, आईपीएल 2020 में उन्होने मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे ज्यादा 516 रन ठोके, इशान का औसत 57 से ज्यादा का रहा, इशान किशान ने कड़ी मेहनत से टीम इंडिया में जगह बनाई है, उनके लिये उनके बड़े भाई ने भी बलिदान दिया है, इशान की इस कहानी को पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक वीडियो के जरिये साझा किया है।

Advertisement

वीडियो पोस्ट
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होने इशान की कहानी सुनाई है, उन्होने बताया कि इशान जब छोटे थे, तो उनके टीचर उन्हें क्लास से बाहर निकाल देते थे, जिसके बाद वो मैदान पर चले जाते थे, मां इशान को पढाई के लिये कहती तो वो कॉपी के आखिरी पन्ने पर फील्ड पोजिशन बनाते थे, इशान ने सिर्फ 12 साल की उम्र में अपने कान छिदवा लिये थे, क्रिकेट खेलना ही उनका मिशन था, ये देखते हुए उनके माता-पिता ने उनका एडमिशन क्रिकेट एकेडमी में करवाया, इशान और उनके बड़े भाई राज क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन माता-पिता ने दोनों में से किसी एक को ही क्रिकेटर बनने के लिये कहा।

Advertisement

छोटे भाई के लिये छोड़ा क्रिकेट
आकाश चोपड़ा ने आगे बताया कि इशान किशन के बड़े भाई ने छोटे भाई के लिये क्रिकेट छोड़ दिया, इशान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बिहार में अपना नाम बनाया, फिर आगे खेलने के लिये झारखंड चले गये, वो धोनी की तरह झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये, देखते ही देखते अंडर 19 विश्वकप, रणजी ट्रॉफी फिर आईपीएल के मंच तक पहुंचे, अब टीम इंडिया में भी जगह बना चुके हैं, उम्मीद है कि इशान को टी-20 डेब्यू का मौका जल्द मिलेगा और वो खुद को साबित कर पाएंगे।

Advertisement

इंग्लैंड सीरीज के लिये टीम इंडिय़ा (टी-20)
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, team India (1) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेन्द्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।

Advertisement