फर्स्ट स्लिप में खड़े फील्डर ने हवा में उड़कर लपका हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो

इस मुकाबले में एक फील्डर फर्स्ट स्लिप में खड़ा था, तभी स्ट्राइक पर ख़ड़े बल्लेबाज ने एक गेंद पर पैडल स्वीप खेला।

New Delhi, Mar 02 : स्लिप या फिर बल्लेबाज के बिल्कुल पास किसी पोजीशन पर फील्डिंग करना आसान नहीं होता है, यहां कैच पकड़ने के लिये फील्डर के पास सिर्फ चंद सेकेंड का समय होता है, ऐसे में फील्डर को पहले से ही गेंद की गति और वो किस दिशा में जाएगी, उसे भांपना होता है, जो फिल्डर ऐसा करने में सफल होता है, वो ही हैरान करने वाला कैच पकड़ता है, ऐसा ही एक हैरतअंगेज कैच दक्षिण अफ्रीका के 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में एक फील्डर ने पकड़ा है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

पैडल स्वीप
दरअसल इस मुकाबले में एक फील्डर फर्स्ट स्लिप में खड़ा था, तभी स्ट्राइक पर ख़ड़े बल्लेबाज ने एक गेंद पर पैडल स्वीप खेला, गेंद हवा में लेप स्लिप की दिशा में गई, cricket news3 लेकिन फर्स्ट स्लिप में खड़ा फिल्डर पहले से बल्लेबाज का शॉट भांप गया था।

Advertisement

छलांग लगाते हुए कैच
बल्लेबाज ने शॉट खेलते ही वो अपनी बायीं ओर मुड़ा और उसने लेग स्लिप की ओर हवा में छलांग लगाते हुए कैच पकड़ लिया, बल्लेबाज तो बल्लेबाज फील्डिंग करने वाली टीम और अंपायर भी इस हैरतअंगेज कैच को देखकर हैरान रह गई।

Advertisement

पहले भी ऐसे कैच
ये कोई पहला मौका नहीं है, जब दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में ऐसा कैच पकड़ा गया हो, इससे पहले 2009 में भी एक घरेलू मैच में फर्स्ट स्लिप में खड़े फील्डर मार्टिन वैन जारवेल्ड ने लेग स्लिप में जाकर ऐसे ही कैच लपका था, cricket वो पहले ही भांप गये थे, कि बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलेगा और जैसे ही बल्लेबाज ने ये शॉट खेला, वो तेजी से लेग स्लिप की ओर दौड़े और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

Advertisement