हॉस्टल की छात्राओं के कपड़े उतरवाकर पुलिस वालों ने करवाया डांस, घेरे में उद्धव सरकार!

इसके साथ ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हमने 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो घटना की जांच करस 48 घंटे में रिपोर्ट सौपेंगी।

New Delhi, Mar 04 : महाराष्ट्र से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल जलगांव के एक हॉस्टल में कुछ पुलिस वालों ने छात्राओं के जबरदस्ती कपड़े उतरवाकर उसे डांस के लिये मजबूर किया, बुधवार को इस घटना के बारे में महाराष्ट्र विधानसभा में बताया गया, एक समाचार एजेंसी के अनुसार विपक्षी दल बीजेपी की ओर से ये सवाल उठाया गया, जिसके बाद उद्धव सरकार ने निश्चित समय सीमा के भीतर जांच कराने की घोषणा की है।

Advertisement

बीजेपी ने उठाया मुद्दा
इस घटना को उठाने वाली बीजेपी के चिखली श्वेता महाले से विधायक ने कहा जिन सहयोगी छात्राओं ने पुलिस का सहयोग नहीं किया, BJP Flag उन्हें कपड़े उतारकर डांस करने को मजबूर किया गया, महाले ने कहा इस समय हॉस्टल की छात्राएं डर के साये में रह रही हैं, उनहें सुरक्षित महसूस कराया जाना चाहिये, ये घटना राज्य के चेहरे पर एक धब्बा है।

Advertisement

शर्मनाक घटना
नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडण्वीस ने कहा ये शर्मनाक घटना है, एक वीडियो क्लिप में ये दिख रहा है कि पुलिस वाले लड़कियों के कपड़े उतरवा रहे हैं, जिसकी विस्तृत जांच की जानी चाहिये, हमें इस मामले को संवेदनशील तरीके से देखना चाहिये, इसके साथ ही विधानसभा के कुछ सदस्यों ने उद्धव ठाकरे सरकार को बर्खास्त करने की मांग की, तो वहीं अन्य ने सदन में शर्म-शर्म के नारे लगाये।

Advertisement

जांच के आदेश
इसके साथ ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, हमने 4 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो घटना की जांच करस 48 घंटे में रिपोर्ट सौपेंगी, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, uddhav thakrey प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहा कि सभी साक्ष्यों को इक्ट्ठा किया जा रहा है, इसकी जांच की जाएगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।