कौन है वो शख्स जिसके लिये विधानसभा से निकलते ही नीतीश कुमार ने रोक दी गाड़ी, छोड़ दिया काफिला?

नीतीश की गाड़ी रुकते देख उनके सुरक्षाकर्मी को लेकर वहां मौजूद तमाम लोग हक्का-बक्का रह गये, कि आखिर मुख्यमंत्री ने क्यों अपनी गाड़ी बीच में ही मोड़ दी।

New Delhi, Mar 04 : आमतौर पर सीएम नीतीश कुमार विधानसभा को पोर्टिको से निकल कर सीधे अपना आवास एक अणे मार्ग जाया करते हैं, लेकिन बुधवार को कुछ अलग हुआ, सुशासन बाबू विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद मीडिया से बात कर अपनी गाड़ी में बैठ गये, उनका काफिला भी उनके आवास की ओर चल पड़ा, लेकिन अचानक नीतीश की गाड़ी विधानसभा के दाहिने गोलंबर की ओर मुड़ गई, जबकि उनके काफिले की अन्य गाड़िया अपने पुराने निर्धारित रुट पर ही जा रही थी।

Advertisement

लोग हक्का-बक्का
नीतीश की गाड़ी रुकते देख उनके सुरक्षाकर्मी को लेकर वहां मौजूद तमाम लोग हक्का-बक्का रह गये, कि आखिर मुख्यमंत्री ने क्यों अपनी गाड़ी बीच में ही मोड़ दी, दरअसल नीतीश जा तो रहे थे, अपने आवास लेकिन अचानक उनकी नजर विधानसभा परिसर में खड़े पूर्व मंत्री और एमएलसी नीरज कुमार पर पड़ी, Nitish 2 जो विधानसभा गोलंबर के बायीं ओर खड़े थे, नीरज कुमार को खड़ा देख नीतीश उनके पास पहुंचे, हालांकि इस दौरान नीतीश अपनी गाड़ी में ही रहे, गाड़ी का शीशा नीचे करते हुए उन्होने नीरज कुमार से पूछा आप ठीक हैं ना।

Advertisement

सियासी गलियारों में चर्चा
हालांकि सुशासन बाबू ये सवाल सदन के भीतर ही नीरज कुमार से पूछ सकते थे, लेकिन अचानक सड़क पर उनके पास पहुंचकर नीतीश द्वारा ये सवाल पूछना कि आप ठीक हैं ना, सियासी गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे चुका है।

Advertisement

भावनात्मक लगाव
नीतीश आमतौर पर बेवजह रास्ते में रुककर किसी का हाल-चाल नहीं पूछते हैं, हालांकि इस दौरान नीरज कुमार भी हतप्रभ थे, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था, कि नीतीश जी उनके पास आकर उनका हाल-चाल ले रहे हैं, नीतीश के अचानक मुलाकात पर नीरज कुमार कुछ नहीं बोले, उन्होने कहा कि नीतीश बाबू से उनका लगाव भावनात्मक है, आपको बता दें कि इससे पहले ही सरकार में नीरज कुमार सूचना एवं प्रसारण मंत्री थे, हालांकि इस बार उन्हें मंत्री पद नहीं मिला है।