Gold Rate- अभी और नीचे जाएगा सोने का भाव, जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट, कितना सस्ता होगा सोना?

कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के प्रोडक्ट मैनेजर क्षितिज पुरोहित ने कहा कि एमसीएक्स पर गोल्ड 43,800 रुपये से 44,000 के बीच ट्रेड करने की संभावना है।

New Delhi, Mar 06 : अगर आप सोने की खरीददारी करना चाहते हैं, तो फिर ये खबर आपके काम की है, वैसे तो सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है, लेकिन आने वाले समय में और गिरावट देखी जा सकती है, एक्सपर्ट सोने के भाव में नरमी की उम्मीद जता रहे हैं, ऐसा इसलिये क्योंकि अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढोतरी हुई है, साथ ही मजबूत डॉलर के कारण सोना बीयर मार्केट में प्रवेश कर गया है, गोल्ड ईटीएफ में सोने पर लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है, क्योंकि सोने में अपवार्ड मोमेंटम दिख ही नहीं रहा है।

Advertisement

क्या होता है बीयर मार्केट
जब किसी ऐसेट, कमोडिटी या सिक्योरिटीज की कीमत अपने रिकॉर्ड हाई से बीस फीसदी या उससे ज्यादा गिर जाती है, और ये गिरावट दो महीने से ज्यादा रहती है, gold Rate 1 तो उसे बीयर मार्केट बोलते हैं, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पीआर सोमासुंदरम ने कहा कि बॉन्ड यील्ड बढने और सोने की कीमतों में गिरावट के कारण फरवरी में गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग 2 फीसदी कम हुई है।

Advertisement

क्या है कीमत में गिरावट की वजह
पीआर सोमासुंदरम ने कहा कि इस दौरान ग्लोबल गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग में 84.7 टन सोने की गिरावट आई है, अब तक के इतिहास में ये सातवां सबसे बड़ा मंथली लॉस है, दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड आधारित एक्सडेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 21 दिसंबर 2020 को अपने लाइफटाइम हाई 1,278.82 तक पहुंच गई थी, जिसमें 4 मार्च 2021 तक 200.5 टन यानी 15 फीसदी की गिरावट आई है।

Advertisement

कितना सस्ता हो सकता है सोना
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के प्रोडक्ट मैनेजर क्षितिज पुरोहित ने कहा कि एमसीएक्स पर गोल्ड 43,800 रुपये से 44,000 के बीच ट्रेड करने की संभावना है, Gold उन्होने कहा कि बॉन्ड यील्ड में अगर ऐसे ही बढोतरी जारी रही, तो सोने की कीमतें 41,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती है।