Ind Vs Eng- ऋषभ पंत को रोहित ने दी थी ये सलाह, हिटमैन के साथ इंटरव्यू में खुलासा

वीडियो में ऋषभ पंत ने बताया कि जब वो क्रीज पर आये थे, तो उन्हें रोहित शर्मा ने संयम से खेलने की सलाह दी थी।

New Delhi, Mar 06 : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार को कहा कि ज्यादातर मौकों पर उन्हें अपने शॉट्स खेलने का मौंका मिल जाता था, लेकिन शुक्रवार को मैच की स्थिति देखते हुए उन्हें अपनी शानदार पारी के दौरान स्ट्रोक्स खेलने से पहले क्रीज पर समय बिताना पड़ा, दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर से बातें की, बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर ये वीडियो पोस्ट किया है।

Advertisement

रोहित की सलाह
वीडियो में ऋषभ पंत ने बताया कि जब वो क्रीज पर आये थे, तो उन्हें रोहित शर्मा ने संयम से खेलने की सलाह दी थी, पंत ने कहा कि हिटमैन ने उन्हें पिच को पढने के बाद अपना सामान्य खेल खेलने की सलाह दी, pant1 मालूम हो कि ऋषभ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 118 गेंद में 101 रन की पारी के दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाये, जेम्स एंडरसन की गेंद पर लगाया गया रिवर्स स्वीप शॉट दिन का उनका सबसे बेहतरीन शॉट था।

Advertisement

मुश्किल समय में सहारा
ऋषभ उस समय बल्लेबाजी करने उतरे, जब मुश्किल पिच पर अन्य भारतीय बल्लेबाजों को रन जुटाने में मुश्किल हो रही थी, 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए क्रीज पर जमने में समय लिया, फिर आक्रामक शॉट्स खेले, Pant उन्होने डॉम बेस की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, कुछ समय पहले तक पंत की गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलने के लिये आलोचना की जाती थी, लेकिन उन्होने कहा कि उन्हें मैच की परिस्थिति को देखते हुए सतर्क होना पड़ा।

Advertisement

पंत की तारीफ
रोहित शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान ऋषभ पंत की तारीफ की, उन्होने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही पंत ने अपना खेल पहचाना, अब तो हालात के अनुसार खेल रहे हैं, Rishabh Pant टीम इंडिया के लिये ये बहुत अच्छी बात है, ऋषभ ने रोहित को बताया कि उनहोने ऑस्ट्रेलिय़ा दौरे से शांत रहना सीखा है, निचले क्रम में खेलना मुश्किल होता है, इसलिये अब बस शांत रहने पर ध्यान देते हैं, पंत ने साथ ही कहा कि वो विकेटकीपिंग पर बहुत मेहनत कर रहे हैं, जिसका फल उन्हें मिल रहा है।

रोहित ने की सुंदर की तारीफ
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर से भी बात की, रोहित ने कहा कि आपकी बल्लेबाजी देख ऐसा लगता है कि sunder thakur आपने 50 टेस्ट मैच खेले हैं, इस पर सुंदर ने कहा कि मुझ पर टीम ने भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करता हूं, मैंने क्रीज पर ज्यादा समय बिताने की कोशिश की, जिसका फायदा मुझे मिला।

https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/posts/4018431278178535