Ind Vs Eng- टीम इंडिया ने जीती इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की!

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इंडिया का मुकाबला 18 जून को न्यूजीलैंड से लॉर्ड्स के मैदान पर होगा।

New Delhi, Mar 06 : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये चौथे तथा आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अंग्रेजों को पारी तथा 25 रनों से हरा दिया है, इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रनों पर ढेर हो गई, पहला टेस्ट मैच हारने के बाद विराट सेना ने जबरदस्त वापसी की, और लगातार तीन टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया, इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में टीम इंडिया का मुकाबला 18 जून को न्यूजीलैंड से लॉर्ड्स के मैदान पर होगा।

Advertisement

तीन ही दिन में हार
चौथे टेस्ट मैच में शानदार पिच के बावजूद मेहमान टीम तीन दिन में ही टेस्ट हार गई, एक बार फिर से इंग्लैंड को अक्षर पटेल ने गहरी चोट पहुंचे, TEam India 5 बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किये, इसके साथ ही ऑफ स्पिनर अश्विन ने भी दूसरी पारी में पांच विकेट झटके।

Advertisement

बल्लेबाजों ने किया निराश
मैच के स्कोर की बात करें, तो पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 75 ओवर में सिर्फ 205 रन बना सकी, इसके बाद भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाये, TEam India 474 ऋषभ पंत ने 101 और वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली, अक्षर पटेल ने भी 43 रन बनाये, लेकिन इस पिच पर अंग्रेज बल्लेबाज पूरी तरह से संघर्ष करते दिखे।

Advertisement

दूसरी पारी में ढेर
इंग्लैंड की दूसरी पारी भी निराशा से भरी रही, पूरी टीम सिर्फ 135 रनों पर ढेर हो गई, ओपनर जैक क्रॉली सिर्फ 5 रन बनाकर अश्विन के शिकार हो गये, फिर अश्विन ने जॉनी बेयरस्टो को भी अगली ही गेंद पर निपटा दिया, सिब्ले भी 21 गेंदों तक ही विकेट पर टिक पाये, Team 15 उन्हें अक्षर ने पवेलियन भेजा, बेन स्टोक्स से इंग्लैंड को अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होने निराश किया, वो 9 गेंद में 2 रन बनाकर चलते बने, ऑली पोप को भी अक्षर ने पंत के हाथों स्टंप कराया, इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका अश्विन ने दिया, जिन्होने कप्तान जो रुट को 30 के स्कोर पर एलबीडब्लयू किया, रुट के आउट होते ही 65 रनों के भीतर अंग्रेजों ने 6 विकेट गंवा दिये।