मुकेश सहनी की वजह से नीतीश कुमार की फजीहत, मंत्री ने सरकारी कार्यक्रम में भाई को भेजा!

बिहार सरकार के पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री मुकेश सहनी के बदले उनके भाई संतोष सहनी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

New Delhi, Mar 06 : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है, उन्होने इस बाबत किये अपने ट्वीट में लिखा, नीतीश कुमार अविलंब इस्तीफा दें, सीएम को ये भी नहीं पता, उनकी सरकार में क्या हो रहा है, एक मंत्री की जगह उनका हमशक्ल भाई अब तक अनेक जिलों में  शीर्षस्थ पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी योजनाओं का उद्घाटन कर चुका है, सीएम को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

Advertisement

कार्रवाई की मांग
इस ट्वीट से पहले किये गये एक ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा, मंत्री के हमशक्ल से उद्घाटन कराने और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दोषी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिये। तेजस्वी का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

ये है पूरा मामला
दरअसल बिहार सरकार के पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री मुकेश सहनी के बदले उनके भाई संतोष सहनी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इसी बात पर प्रदेश की सियासत में बवाल मचा हुआ है, इस मुद्दे को लेकर तेजस्वी ने मीडिया से भी बात की, mukesh shanai नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए नीतीश पर हमला बोला है, उन्होने पूछा कि क्या नीतीश बिजी रहेंगे, तो अपनी जगह सदन में अपने बेटे को भेज देंगे, ये कितनी अजीब बात है, मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुकेश सहनी दबे, कुचलों और पीड़ितों की हक की बड़ी-बड़ी बात करते हैं, क्या मुकेश सहनी को पिछड़ा समाज का कोई कार्यकर्ता नहीं मिला, जिसे इस कार्यक्रम में भेज सकते थे।

Advertisement

जमीन पर कुछ काम नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुकेश सहनी ने जमीन पर तो कुछ काम किया नहीं है, वो जमीनी हकीकत जानते नहीं हैं, उन्होने कभी चुनाव नहीं जीता, Mukesh sahni ऐसे आदमी को सीएम नीतीश ने मंत्री बना दिया है, इसमें मंत्री मुकेश सहनी की नहीं बल्कि सीएम नीतीश कुमार की गलती है, जिन्होने मुकेश सहनी जैसे लोगों को मंत्री बना दिया।