IPL 2021-टूर्नामेंट के शेड्यूल से परेशान है प्रिटी जिंटा, ट्वीट की दिल की बात!

प्रिटी जिंटा को लगता है कि ऐसे शेड्यूल से टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने तथा उसका फायदा उठाने का मौका नहीं मिलेगा।

New Delhi, Mar 08 : आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रविवार 7 मार्च को 2021 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया, इसके मुताबिक घरेलू टी-20 क्रिकेट लीग का 14वां सीजन भारत में ही होगा, टूर्नामेंट के सभी मैच 6 शहरों ( अहमदाबाद, बंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता) में खेले जाएंगे, आईपीएल के शेड्यूल जारी होने के बाद क्रिकेट फैंस खुश हैं, लेकिन पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रिटी जिंटा इसे लेकर शायद परेशान हैं।

Advertisement

क्या लगता है
प्रिटी जिंटा को लगता है कि ऐसे शेड्यूल से टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने तथा उसका फायदा उठाने का मौका नहीं मिलेगा, उनको इस बात को लेकर भी अफसोस है, कि स्टेडियम में दर्शकों के बिना मैच खेले जाएंगे, शेड्यूल जारी होने के बाद प्रिटी ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा, अंततः आईपीएल का शेड्यूल जारी हो गया, preity पंजाब किंग्स आईपीएल 2021 में आमची मुंबई से अपने अभियान की शुरुआत करेगी, इसके बाद चेन्नई, अहमदाबाद और बंगलुरु में अपने लीग मैच खेलेगी, ये एक भयानक अनुभव है कि कोई भी टीम घरेलू मैदान पर अपना एक भी मैच नहीं खेलेगी, अब तक की स्थिति के अनुसार स्टेडियम में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, पंजाब किंग्स की कमान केएल राहुल के हाथों में है।

Advertisement

9 अप्रैल से शुरुआत
आईपीएल 2021 के शेड्यूल के अनुसार 9 अप्रैल से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच 23 मई को कोलकाता में आरसीबी और सीएसके के बीच खेला जाएगा, फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा।

Advertisement

पंजाब की शुरुआत
पंजाब किंग्स अपना पहला मैच 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी, पंजाब लीग चरण का अपना आखिरी मैच 22 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही खेलेगी, आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब कोई भी टीम होम मैदान पर एक भी मैच नहीं खेलेगी। अब तक रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, दर्शकों के लिये स्टेडियम खोलने का निर्णय बाद में लिया जाएगा।

Advertisement