टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका, दो दिग्गजों के खेलने पर सस्पेंस!

इससे पहले वरुण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन चोट की वजह से वो टीम से बाहर हो गये थे।

New Delhi, Mar 10 : इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती लगातार दूसरी बार फिटनेस टेस्ट पास करने में असफल रहे, और वो इस सीरीज से बाहर हो गये, दूसरी ओर यॉर्कर एक्सपर्ट टी नटराजन एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, और उनका शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध है।

Advertisement

यो-यो टेस्ट में फेल
इससे पहले वरुण को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये टीम इंडिया में चुना गया था, लेकिन चोट की वजह से वो टीम से बाहर हो गये थे, varun1 वरुण चक्रवर्ती ने पिछले सीजन में केकेआर के लिये शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली, लेकिन चोट की वजह से उन्हें एनसीए में रखा गया, वो वहां यो-यो टेस्ट पास करने में असफल रहे।

Advertisement

राहुल चाहर को मौका!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल चाहर को टीम इंडिया टी-20 टीम में मौका मिल सकता है, राहुल चाहर को चयनकर्ताओं ने इससे पहले नजरअंदाज कर दिया था, लेकिन अब वरूण चक्रवर्ती की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है, आपको बता दें कि राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के साथ स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए थे।

Advertisement

टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेन्द्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर। Team India
पहला टी-20 मैच- 12 मार्च, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टी-20 मैच- 14 मार्च, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
तीसरा टी-20 मैच- 16 मार्च, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
चौथा टी-20 मैच- 18 मार्च, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
पांचवां टी-20 मैच- 20 मार्च, नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद