हार के बाद विराट कोहली ने कही बड़ी बात, राहुल का बचाव, जीत में काम ना आने वाली पारी काम की नहीं!

कप्तान विराट कोहली ने कहा ऐसी पारी किसी काम की नहीं, जो टीम के लिये जीत हासिल ना कर पाये, विराट ने कहा पहली पारी में नई गेंद से बल्लेबाजी करना मुश्किल था।

New Delhi, Mar 17 : 5 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाये, तथा इंग्लैंड ने लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया, इंग्लैंड की जीत में जोस बटलर ने नाबाद 83 रनों की पारी खेली, वैसे बटलर से पहले कप्तान विराट कोहली ने भी बेहतरीन 77 रनों की पारी खेली थी, लेकिन मैच का नतीजा टीम के पक्ष में नहीं रहने से वो बेहद नाखुश दिखे।

Advertisement

विराट ने क्या कहा
कप्तान विराट कोहली ने कहा ऐसी पारी किसी काम की नहीं, जो टीम के लिये जीत हासिल ना कर पाये, विराट ने कहा पहली पारी में नई गेंद से बल्लेबाजी करना मुश्किल था, तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी, Virat Kohli 1 बीच में एक अच्छी साझेदारी हुई और अंत में हार्दिक पंड्या के साथ बड़ी साझेदारी हुई, मेरा अंत तक खेलना जरुरी था, मुझे पता था कि क्रीज पर टिके रहना बल्लेबाज के लिये रन बनाना आसान होगा।

Advertisement

केएल राहुल का बचाव
4 पारियों में तीन बार 0 पर आउट होने वाले केएल राहुल का कप्तान विराट कोहली ने बचाव किया, कप्तान ने कहा कि दो मैच तक वो भी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, उन्होने कहा केएल राहुल एक चैंपियन खिलाड़ी हैं, KL Rahul1 आप पिछले 2-3 सालों के उनके आंकड़े को देखें, तो दुनिया के टॉप खिलाड़ी हैं, शीर्ष क्रम में वो रोहित शर्मा के साथ हमारी पहली पसंद बने रहेंगे, ये हमारे लिये चिंता की बात नहीं है।

Advertisement

शानदार गेंदबाज
विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया, दूसरी पारी में हमने वापसी की, लेकिन हमारी शारीरिक भाषा सही नहीं रही, कप्तान ने आगे कहा, कि 160 रन बचाने के लिये जिस तरह का जज्बा चाहिये होता है, saini virat वैसा टीम इंडिया में दिखा नहीं, बता दें कि टीम इंडिया टी-20 सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है, और अब सीरीज जीतने के लिये उसे अगले दोनों मैच में जीत हासिल करनी होगी।