RCB में शामिल हुए इस युवा क्रिकेटर ने किया ऐसा रन आउट, विराट कोहली भी हो जाएंगे इंप्रेस! वीडियो

केरल के स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट में केसीए ईगल्स की कप्तानी करते हुए युवा क्रिकेटर ने एक्रोबेटिक्स ड्राइव मारते हुए रन आउट किया, ये वाकया पारी के 11वें ओवर में हुआ।

New Delhi, Mar 18 : केरल क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट्स कप टी-20 मैच इन दिनों खेला जा रहा है, इस टूर्नामेंट में लोकल स्तर की कई प्रतिभा सामने उभर कर आ रही है, हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के नये खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इस टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया है, आरसीबी की इस नये क्रिकेटर ने एक शानदार रन आउट किया है, अजहरुद्दीन का ये रन आउट देखकर विराट भी बेहद खुश होंगे, क्योंकि भारतीय कप्तान खुद फिटनेस को लेकर काफी क्रेजी रहते हैं, ये रनआउट क्रिकेटर के फिटनेस को भी दिखाता है।

Advertisement

शानदार रन आउट
केरल के स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट में केसीए ईगल्स की कप्तानी करते हुए युवा क्रिकेटर ने एक्रोबेटिक्स ड्राइव मारते हुए रन आउट किया, ये वाकया पारी के 11वें ओवर में हुआ, जब श्रीनाथ कवर रीजन पर गेंद को खेलकर 1 रन लेना चाहते थे, लेकिन बाद में इरादा बदलते हुए बल्लेबाजी एंड पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, तभी फील्डर ने गेंद को स्टंप्स की ओर फेंका, थ्रो सही नहीं थी, लेकिन अजहर ने बीच में ही ड्राइव मारते हुए गेंद को पकड़ा, और स्टंप पर मार दी।

Advertisement

बल्लेबाजी में भी कमाल
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसी मैच में 43 गेंदों में 69 रन बनाये, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी ने उन्हें बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है, दायें हाथ के बल्लेबाज अजहरुद्दीन 5 मैचों में 194.54 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बना चुके हैं, घरेलू टी-20 क्रिकेट में उनकी बेस्ट पारी उस समय आयी, Azharuddeen जब उन्होने 54 गेंदों में 11 छक्कों और 9 चौकों के साथ 137 रन बनाये।

Advertisement

सबसे तेज शतक
केरल ने मुंबई के विशाल लक्ष्य 194 का पीछा किया, मैच जिताऊ पारी के साथ अजहरुद्दीन दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गये, उन्होने सिर्फ 37 गेंदों पर शतक लगाया, सैयद मुश्ताक अली टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है, जिन्होने 32 गेंदों में शतक ठोंक दिया था।

https://twitter.com/asIam_as/status/1371519002204327940

Advertisement