फाइनल में विराट कोहली करेंगे आराम, ईशान किशन ने बढा दी कप्तान की टेंशन!

सूर्यकुमार यादव को अगर नंबर तीन से नीचे भेजा जाएगा, तो वो भी गलत होगा, ईशान किशन को खिलाएंगे, तो किसको बाहर करेंगे।

New Delhi, Mar 20 : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी बात कही है, दरअसल चोट के कारण ईशान किशन चौथा मैच नहीं खेल पाये थे, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को मौका मिला था, जहां सूर्य ने तूफानी बल्लेबाजी की, ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि अगर पांचवें मैच के लिये ईशान फिट होते हैं, तो उन्हें किस खिलाड़ी की जगह टीम में मौका दिया जाएगा, फिट होने पर क्या ईशान को केएल राहुल की जगह मौका मिलेगा, जो सीरीज में 4 पारियों में सिर्फ 15 रन बना सके हैं।

Advertisement

आकाश चोपड़ा ने क्या कहा
क्रिकइंफो से बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, कि उन्हें नहीं लगता कि ईशान किशन फिट होंगे, उन्होने कहा कि अगर एक बार भी ये खबर आती है कि वो फिट हैं, IPL ishan kishan तो सवाल खड़े होंगे कि क्या 4 मैच खिलाने के बाद आप केएल राहुल को 5वें मैच के लिये टीम से बाहर करेंगे, ये भी सही नहीं है, क्योंकि एक मैच पहले ही तो कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि राहुल टीम के अहम ओपनर हैं।

Advertisement

सबके लिये नियम बराबर
सूर्यकुमार यादव को अगर नंबर तीन से नीचे भेजा जाएगा, तो वो भी गलत होगा, SuryaKumar Yadav ईशान किशन को खिलाएंगे, तो किसको बाहर करेंगे, ये भी एक समस्या होगी, आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें लगता है कि ईशान फिट होंगे ही नहीं या फिर ये खबर आएगी ही नहीं कि वो उपलब्ध हैं।

Advertisement

विराट को आराम
आकाश चोपड़ा ने कहा कि नियम सबके लिये बराबर होने चाहिये, Virat1 अगर रोहित शर्मा को आराम दिया जा रहा है, तो विराट कोहली को भी आराम करना चाहिये, वहीं पाचवें मैच की बल्लेबाजी क्रम पर उन्होने कहा कि उन्हें इस मैच में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा।