परिवार पर 160 केस, जिले में दहशत, विकास दूबे से कम नहीं है कन्नौज के राठौर का आतंक!

लूट के आरोप में पुलिस के हत्थे चढा राहुल राठौर आगामी पंचायत चुनाव में अपनी भाभी को लड़ाने की तैयारी कर रहा था, जब भिंड पुलिस ने उसे पकड़ा और कहा कि अब तो तुम्हारी भाभी चुनाव नहीं लड़ पाएगी।

New Delhi, Mar 20 : मध्य प्रदेश के भिंड से राहुल राठौर नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले 2 साल से बिना किसी डर के लूटपाट और दूसरी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था, अपराध करने में उसके दो साथी भी उसकी मदद करते थे, आपको बता दें कि इस शख्स की क्राइम हिस्ट्री सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जी हां, पकड़ा गया शख्स यूपी के कन्नौज के ऐसे परिवार से आता है, जिसके कई सदस्यों पर हत्या, लूट, रंगदारी के करीब 160 केस दर्ज हैं, इस परिवार के सदस्य को प्रदेश भर के कई थानों की पुलिस ढूंढ रही है।

Advertisement

भाभी चुनाव जीतेगी
लूट के आरोप में पुलिस के हत्थे चढा राहुल राठौर आगामी पंचायत चुनाव में अपनी भाभी को लड़ाने की तैयारी कर रहा था, जब भिंड पुलिस ने उसे पकड़ा और कहा कि अब तो तुम्हारी भाभी चुनाव नहीं लड़ पाएगी, arrested1 तो इस राहुल ने कहा, भाभी फिर भी चुनाव जीत जाएगी, लोगों को पता है कि हम जिंदगी भर जेल में नहीं रहेंगे।

Advertisement

पूरे परिवार का कन्नौज में खौफ
बताया जा रहा है कि छिबरामऊ के उस्मानपुर गांव के रहने वाले राहुल राठौर के परिवार का गांव ही नहीं बल्कि कन्नौज में आतंक मचाया हुआ है, उसके तीन भाई जेल की हवा खा रहे हैं, जबकि एक भाई का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है, कहा जाता है कि योगी सरकार आने के बाद से इस परिवार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है।

Advertisement

क्राइम हिस्ट्री
पुलिस के मुताबिक राहुल राठौर के सबसे बड़े भाई धर्म सिंह उर्फ धरमा पर 38 मुकदमे दर्ज हैं, दूसरे भाई अजय राठौर उर्फ मिंटो पर 24 केस दर्ज हैं, तीसरा भाई टिल्लू था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, crime टिल्लू इन सभी भाइयों में सबसे खूंखार माना जाता था, उस पर 50 से ज्यादा केस थे, चौथा भाई संजू राठौर है, जिस पर 20 मुकदमे दर्ज हैं, इनके अलावा राहुल के भतीजे मिंटो के बेटे पर भी 10 केस दर्ज है।