ओवैसी को संबित पात्रा ने दिया नया नाम, भड़के AIMIM प्रवक्ता ने कही ऐसी बात!

संबित पात्रा ने एआईएमआईएम प्रवक्ता पर तंज कसते हुए शो के एंकर अमिश देवगन से कहा, आज आप डिबेट में नफरत के ऊपर डिबेट कर रहे हैं और इसमें हेडमास्टर बनकर आये हैं।

New Delhi, Mar 21 : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सियासी पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है, बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है, छोटी पार्टियां भी वहां अपनी जमीन तलाशने में जुटी हुई है, कांग्रेस-वामदल गठबंधन के साथ मिलकर आईएसएफ चुनाव लड़ रही है, असदुद्दीन ओवैसी का पार्टी एआईएमआईएम भी बंगाल में अपनी राजनीतिक पकड़ बनाने के लिये मैदान में है, पहले से ये कयास लगाये जा रहे थे कि एआईएमआईएम आईएसएफ के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी, लेकिन आईएसएफ लेफ्ट कांग्रेस के साथ चली गई, जिससे ओवैसी को एक झटका लगा है, ओवैसी की पार्टी बंगाल में सिर्फ 10 सीटों पर चुनाव ल़ड़ रही है।

Advertisement

ओवैसी नफरती लैला है
आये दिन टीवी चैनलों पर भी चुनाव का मुद्दा गरमाया रहता है, डिबेट शो में भी पार्टी प्रवक्ता एक-दूसरे से भिड़ते दिखते हैं, न्यूज 18 के डिबेट शो आर-पार में भी चुनाव के मुद्दे पर बहस चल रही थी, जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता वारिस पठान पर भड़क गये, और कहने लगे कि ओवैसी नफरती लैला है, अमित शाह के एक बयान के जवाब में ओवैसी ने कहा था कि मैं एक लैला हूं, और मेरे हजारों मजनूं हैं, उनका कहना था कि सभी पार्टियां उन्हें मुद्दा बनाकर अपना मतलब साधती है, उनके इसी बयान पर संबित ने उन्हें नफरती लैला कह दिया।

Advertisement

संबित ने क्या कहा
संबित पात्रा ने एआईएमआईएम प्रवक्ता पर तंज कसते हुए शो के एंकर अमिश देवगन से कहा, आज आप डिबेट में नफरत के ऊपर डिबेट कर रहे हैं और इसमें हेडमास्टर बनकर आये हैं, एआईएमआईएम प्रवक्ता जिन्होने कहा था 100 करोड़ वर्सेज 15 करोड़, Sambit patra वो इस डिबेट में हेडमास्टर बनकर आये हैं, अभी ये बोल रहे थे कि लैला और मजनू, मैं बताता हूं कि लैला कौन है और मजनू कौन है। संबित ने आगे कहा, जहां तक ओवैसी जी का सवाल है उनका नाम आज से मैं रखता हूं नफरती लैला, वो कोई लैला-वैला नहीं नफरती लैला हूं, और तुष्टिकरण उनकी मजनू है, ये लैला मजनू की जोड़ी है, नफरती लैला विद तुष्टिकरण मजनू।

Advertisement

भड़क गये एआईएमआईएम प्रवक्ता
संबित पात्रा के इस बात पर वारिस पठान भड़क गये और उन्होने कहा अब मैं मोदी जी के बारे में कुछ बोल दूं तो कैसा लगेगा, Owaisi2 एआईएमआईएम प्रवक्ता ने डिबेट में कांग्रेस और बीजेपी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया और कहा कि दोनों ही पार्टियां हिंदुत्व का सहारा लेती है, एक हार्ड हिंदुत्व तो दूसरी सॉफ्ट हिंदुत्व पर राजनीति करती है।