Tata Nexon सिंगल चार्ज में चलती है 312 किमी, 1.47 लाख रुपये में ले जा सकते हैं घर, जानिये कीमत

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी भी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट बेचती है, इस कार की खासियत ये है कि सिंगल चार्ज पर 321 किमी की रेंज देती है।

New Delhi, Mar 21 : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढती जा रही है, पेट्रोल तथा डीजल के बढते दाम ने आम लोगों की जेब पर असर डाला है, ऐसे में इलेक्टिक वाहन एक बेहतर विकल्प साबित हो रहा है, बिना पेट्रोल और डीजल के सिर्फ बिजली से चलने वाली कार की डिमांड में तेजी देखने को मिल रही है, यही वजह है कि कार कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार पर फोकस कर रही है।

Advertisement

टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी भी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट बेचती है, इस कार की खासियत ये है कि सिंगल चार्ज पर 321 किमी की रेंज देती है, आप 1 लाख 47 हजार रुपये के डाउनपेमेंट पर इस कार को अपने घर ले जा सकते हैं।

Advertisement

कार की कीमत
इस कार की कुल कीमत 14,66,067 (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली शोरुम) है, डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 5 साल के लिये कुल 13,19,067 रुपये का लोन लेना होगा, जिस पर 9.8 फीसदी का ब्याद लगेगा, 5 साल के दौरान आपको कुल 16,73,820 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें 3,54,753 रुपये ब्याज होगा, इस दौरान आपको हर महीने कुल 27,897 रुपये का ईएमआई देना होगा।

Advertisement

6 साल के लिये लोन
वहीं अगर आप चाहते हैं, कि ईएमआई का बोझ हल्का हो, तो आप 6 साल के लिये भी लोन कर सकते हैं, इस दौरान आपको कुल 17,49,888 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें 4,30,821 रुपये ब्याज देना होगा, इस दौरान आपको हर महीने 24,304 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।

Tags :