टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, कप्तान की भूमिका बदलेगी!

विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा कि मैंने पहले विभिन्न क्रम पर बल्लेबाजी की है, लेकिन अब मैंने महसूस किया, कि हमारे पास काफी मजबूत बैटिंग ऑर्डर है।

New Delhi, Mar 21 : इंग्लैंड के खिलाफ 5वें और निर्णायक टी-20 मुकाबले में बतौर ओपनर उतरकर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है, पांचवें मैच से पहले विराट टी-20 प्रारुप में 83 पारियों में सिर्फ 7 बार ही पारी का आगाज किया था, लेकिन जब लंबे समय बाद वो रोहित के साथ ओपनिंग के लिये उतरे तो कोहराम मचा दिया, कप्तान ने 52 गेंदों में नाबाद 80 रनों की पारी खेली।

Advertisement

225 रनों का लक्ष्य
विराट और रोहित के अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया 20 ओवर में 224 रन बनाने में सफल रही, जवाब में मेहमान टीम निर्धारित ओवर में सिर्फ 188 रन ही बना सकी, virat6 भारत ने 36 रन से पांचवें मुकाबला जीतने के साथ ही सीरीज पर भी कब्जा कर लिया, विराट कोहली टी-20 विश्वकप की तैयारियों को देखते हुए आईपीएल 2021 के इस सीजन में आरसीबी के लिये ओपनिंग करेंगे।

Advertisement

आईपीएल में ओपनिंग करेंगे
विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा कि मैंने पहले विभिन्न क्रम पर बल्लेबाजी की है, लेकिन अब मैंने महसूस किया, कि हमारे पास काफी मजबूत बैटिंग ऑर्डर है, और ये आपके दो बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में है, Virat1 इसलिये मैं रोहित के साथ शीर्ष पर पार्टनरशिप करना चाहूंगा, तथा इसी लय को विश्वकप तक जारी रखना चाहूंगा, कप्तान ने कहा कि वो आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के लिये ओपनिंग करेंगे।

Advertisement

शानदार बल्लेबाजी
पांचवें टी-20 मैच में टीम के प्रदर्शन पर विराट कोहली ने कहा, कि क्लासिक रोहित शर्मा नजर आये, फिर नंबर तीन पर सूर्य कुमार यादव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, फिर हार्दिक पंड्या ने इसे खत्म किया, Virat ishan हमारे लिये ये संपूर्ण मैच था, हमने सामने वाली टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था, यहां तक कि इतनी अधिक ड्यू के साथ पिछले मैच की तरह लक्ष्य का बचाव करने में हम सफल रहे।