विराट कोहली के एक फैसले से कई बड़े खिलाड़ियों पर खतरा, 7 महीने बाद विश्वकप!

शिखर धवन को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला, जबकि केएल राहुल को 4 मैच में उतारा गया, दोनों का ओपनिंग रिकॉर्ड टी-20 में अच्छा है।

New Delhi, Mar 21 : कप्तान विराट कोहली का एक फैसला कई खिलाड़ियों के लिये परेशानी वाला हो सकता है, विराट पांचवें टी-20 में ओपनिंग करने उतरे थे, और शानदार नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी, उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर 3-2 से कब्जा किया, मैच के बाद उन्होने कहा कि वो भविष्य में रोहित के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं, अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया के लिये ओपनिंग करने वाले अन्य खिलाड़ियों का क्या होगा, टी-20 विश्वकप में सिर्फ 7 महीने बचे हैं, विश्वकप अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होना है।

Advertisement

आईपीएल में भी ओपनिंग
विराट कोहली ने पांचवें टी-20 मैच के बाद कहा, कि वो आईपीएल 2021 में भी ओपनिंग करने जा रहे हैं, विराट आरसीबी के कप्तान हैं, हालांकि वो टी-20 लीग में पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं, virat6 लीग के मुकाबले 9 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं, अगर कोहली मौजूदा सीजन में बतौर ओपनर सफल रहते हैं, तो वो टी-20 विश्वकप में भी ओपनर के रुप में खेलते दिख सकते हैं।

Advertisement

ओपनिंग जोड़ी फेल
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले 4 मैच में ओपनिंग जोड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी, 21 रन की सबसे बड़ी साझेदारी रही थी, लेकिन अंतिम मैच में विराट और रोहित ने 94 रनों की तेज-तर्रार साझेदारी की, KL Rahul1 जिसकी वजह से टीम इंडिया 224 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही, जवाब में इंगलिश टीम 188 रन ही बना सकी थी, इस तरह से टीम इंडिया ने मुकाबला 36 रन से जीता था।

Advertisement

धवन और राहुल का क्या होगा
शिखर धवन को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला, जबकि केएल राहुल को 4 मैच में उतारा गया, दोनों का ओपनिंग रिकॉर्ड टी-20 में अच्छा है, ऐसे में अगर कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज उतरते हैं, तो इन दोनों खिलाड़ियों का क्या होगा, राहुल निचले क्रम पर भी खेलते रहे हैं, लेकिन वहां भी सूर्यकुमार, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, इशान किशन जैसे अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं, ईशान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू बतौर ओपनर किया, और शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली, ऐसे में वो ओपनिंग के रेस में बने हुए हैं।

विराट 5 खिलाड़ियो के साथ कर चुके हैं ओपनिंग
विराट के ओवरऑल करियर की बात करें, तो वो 8वीं बार टी-20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर उतरे, वो 5 खिलाड़ियों के साथ ओपनिंग कर चुके हैं, विराट ने सबसे ज्यादा 4 बार केएल राहुल के साथ ओपनिंग की है, 23 की औसत से 94 रन की साझेदारी की है, रोहित के साथ एक पारी में 94 रन, शिखर धवन के साथ एक पारी में 64 रन, Virat4 गौतम गंभीर के साथ एक पारी में 26 रन और मुरली विजय के साथ एक पारी में 18 रन की साझेदारी कर चुके हैं, बतौर ओपनर विराट 8 पारियों में 278 रन बना चुके हैं, दो अर्धशतक लगाये हैं और स्ट्राइक रेट करीब 149 का है, टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो विराट पहले  तथा रोहित दूसरे स्थान पर हैं, ऐसे में दोनों के टी-20 रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहे हैं।