चिराग पासवान के साथ सुशासन बाबू ने कर दिया खेल, इकलौते विधायक के वोट से नई चर्चा शुरु!

कुछ दिन पहले लोजपा विधायक ने बिहार सरकार के मंत्री तथा सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की थी, उस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होने नीतीश की खूब तारीफ की थी।

New Delhi, Mar 25 : जदयू के वरिष्ठ विधायक तथा पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गये हैं, विधानसभा में बुधवार को हुई वोटिंग में उनके पक्ष में 124 सदस्यों ने वोट किया, महेश्वर हजारी को बीजेपी, जदयू, हम और वीआईपी के विधायकों के साथ-साथ मटिहानी से जीत कर आये लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने भी वोट किया, जो कि चौंकाने वाला है, जदयू और नीतीश कुमार के धुर विरोधी चिराग पासवान की पार्टी के विधायक का ये कदम कई संकेत दे रहा है।

Advertisement

कारण बताओ नोटिस
इससे बाद आनन-फानन में लोजपा ने अपने विधायक को कारण बताओ नोटिस थमा दिया, लोजपा के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने राजकुमार सिंह को पार्टी से बिना परामर्श किये जदयू उम्मीदवार को वोट करने पर जवाब तलब किया है।

Advertisement

मंत्री से मुलाकात
मालूम हो कि कुछ दिन पहले लोजपा विधायक ने बिहार सरकार के मंत्री तथा सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की थी, उस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होने नीतीश की खूब तारीफ की थी, इसके बाद से उनके जदयू से नजदीकियों के कयास लगाये जा रहे थे, अब जब उन्होने पार्टी लाइन से हटकर सदन में उपाध्यक्ष पद के जदयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी को वोट किया है, तो ये साफ हो गया है कि अब लोजपा विधायक का अगला कदम क्या होगा।

Advertisement

ये विधायक नहीं पहुंचे विधानसभा
बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष के निर्वाचन में सत्ता पक्ष के तीन सदस्यों ने भाग नहीं लिया, जिसमें श्रेयसी सिंह, सहकारिता मंत्री सुभाष सिंह और एक अन्य शामिल हैं, इधर विधानसभा उपाध्यक्ष के लिये मतदान शुरु होते ही सदन से 6 मंत्री स्वतः बाहर चले गये, जिसमें भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा तथा लघु जल संसाधन व एसएसी-एसटी मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल थे, ये सभी मंत्री विधान परिषद के सदस्य होने के कारण विधानसभा उपाध्यक्ष के निर्वाचन में भाग नहीं ले सकते थे।