हार्दिक पंड्या को ढाबे पर लोग समझ लेते थे नौकर, क्रुणाल ने सुनाया मजेदार किस्सा! वीडियो

क्रुणाल ने कहा, वो एहसास इसे 17 और मुझे 22 की उम्र में हुआ, इस पर हार्दिक पंड्या ने कहा, मेरे साथ बहुत सारे इश्यू थे, मैं तो दिखता भी अलग था, अलग ही रंग था, मुझे बहुत सारे कॉम्प्लेक्सेस थे।

New Delhi, Mar 26 : हार्दिक पंड्या को बचपन में अपने रंग की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, स्टार ऑलराउंडर ने ये बात गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस में कही थी, इंटरव्यू के दौरान हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी मौजूद थे, उन्होने भी कई किस्से सुनाये, उन्होने हार्दिक की उन आदतों के बारे में भी बताया, जिससे फैंस अंजान थे।

Advertisement

क्रुणाल का मजाक
शो के दौरान क्रुणाल पंड्या ने कहा, ये तो अभी भी बोलता है, मेरे पास तो टैलेंट था, मैं तो दिखता हूं, लेकिन तेरे से कभी उम्मीद नहीं की थी, इस पर हार्दिक ने कहा, जो बात मुझे 17 साल की उम्र में समझ आ गई थी, वो इन्हें 22 साल में आई, क्रुणाल ने कहा हार्दिक सही बात बोल रहा है, किसी भी इंसान के लिये उस सच का एहसास होना बहुत जरुरी है, वह जब एहसास होता है, तो दो चीजें ही संभव है, एक ये कि इंसान स्वीकार कर ले, कि मुझसे नहीं हो सकता और चुप बैठ जाए, दूसरा ये कि वो सोच ले कि नहीं अब तो मुझे करना ही है, अब मुझे कोई नहीं रोक सकता ।

Advertisement

ढाबे पर मम्मी से दूर नहीं जाता था
क्रुणाल ने कहा, वो एहसास इसे 17 और मुझे 22 की उम्र में हुआ, इस पर हार्दिक पंड्या ने कहा, मेरे साथ बहुत सारे इश्यू थे, मैं तो दिखता भी अलग था, अलग ही रंग था, मुझे बहुत सारे कॉम्प्लेक्सेस थे, मुझे अब भी याद है, कि जब मैं छोटा था, तो ढाबे पर नहीं जाता था, यदि जाता भी था, तो मम्मी से ही चिपका रहता था, मैं काला था एकदम, krunal pandya ढाबे पर होते हैं काम करने वाले छोटे बच्चे, सच बताऊं, तो कई बार जब मैं हाथ दोने जाता था, तो लोग मुझे देखकर बोलने लगते थे, कि ये प्लेट ले ले, ये ऑर्डर ले ले। यही वजह है कि मैं मम्मी को छोड़कर नहीं जाता था, हार्दिक की बात सुनकर गौरव और क्रुणाल जोर-जोर से हंसने लगे, हार्दिक ने कहा, मैं टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम में भी ये बात कई बार शेयर कर चुका हूं, इतने में ही क्रुणाल ने हंसते हुए कहा, यदि ढाबे पर पांच बच्चे होते हैं, जो काम करते हैं, उसमें भी कैटेगरी होती है, हैंडसम, फिर कम हैंडसम… ऐसा करके, तो उसमें भी ये पांचवां आता था।

Advertisement

हार्दिक अच्छा बन रहा हो तो समझ लो दाल में कुछ काला है
इसके बाद गौरव कपूर ने क्रुणाल से पूछा एक ऐसी चीज बताओ जो इसके फैंस को नहीं पता हो, ईमानदारी से बताना, क्रुणाल ने कहा हार्दिक चीजों को बहुत जल्दी समझ जाता है, यदि ये कोई गलती करे, भले ही वो किसी से बताये नहीं, लेकिन इसको 4-5 मिनट या एक घंटे के भीतर समझ में आ जाएगा, कि मैंने वो चीज गलत कर दी है, इसके बाद वो बहुत अच्छा बनकर गलती की भरपाई करेगा, तो अगर हार्दिक बहुत अच्छा बन रहा हो, तो समझ लो कि भाई ने कोई ना कोई गलती की है, और उसको एहसास हो गया है।