होलिका दहन के दिन करें राशि अनुसार पूजा, मिलेगी सुख-समृद्धि और अकूत धन

होलिका दहन के दिन कुछ उपाय करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं, जानें विधि – सही समय और उपाय ।

New Delhi, Mar 26: फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है, और अगली सुबह रंगों के साथ होली खेली जाती है । इस वर्ष 28 मार्च को होलिका दहन होगा, इस दिन अभिजीत मुहूर्त, ब्रह्म मुहूर्त के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में ये योग बेहद शुभ माने जाते हैं । ज्‍योतिष जानकारों के अनुसार होलिका दहन शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए, भद्रा और राहुकाल के दौरान पूजा-अर्चना करना वर्जित होता है । आगे जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त क्‍या है, साथ ही किस राशि को क्‍या उपाय करना चाहिए ।

Advertisement

राशिनुसार उपाय
मेष और वृश्चिक राशि के जातक जीवन में सुख, शांति के साथ समृद्धि पाने के लिए होलिका दहन के समय गुड़ की आहुति दें।
वृष राशि के जातकों को चीनी की आहुति देने की सलाह दी जाती है ।
मिथुन और कन्या राशि के जातक सुख, समृद्धि पाने के लिए कपूर की आहुति दें।

Advertisement

कर्क राशि वाले के जातक होलिका की अग्नि में लोबान की आहुति दें, लाभ होगा ।
सिंह राशि के जातकों को गुड़ की आहुति देने की सलाह है, ऐसा करते हुए ईश्‍वर को अपनी मनोकामना भी बताएं ।
तुला राशि के जातक होलिका की अग्नि में शुद्ध कपूर की आहुति दें, मन की इच्‍छा प्रभु को बताएं, इसी वर्ष आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएंगी ।धनु और मीन राशि के जातकों को जौ और चना की आहुति देने की सलाह दी जाती है ।
मकर और कुंभ राशि के जातक तिल को होलिका दहन में समर्पित करें, ईष्‍वर आपकी धन संबंधी समस्‍याओं को जरूर दूर करेंगे ।

Advertisement

ये हैं अशुभ मुहूर्त
होलिका दहन के दिन के अशुभ मुहूर्त इस प्रकार है
राहुकाल – 5:06 PM – 6:37 PM
यम गण्ड – 12:32 PM – 2:03 PM
कुलिक – 3:34 PM – 5:06 PM
दुर्मुहूर्त – 04:59 PM – 05:48 PM
वर्ज्यम् – 01:06 AM – 02:32 AM
अब आपको होलिका दहन का समय बताते हैं, हिंदू पंचांग के मुताबिक, 28 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात्रि 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। अगले दिन 29 मार्च सोमवार को रंगों का त्यौहार मनाया जायेगा।