1 अप्रैल से दूध, बिजली, टीवी समेत ये चीजें होगी महंगी, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा इतना असर!

दूध के दाम बढाने पर व्यापारियों ने फैसला लिया है, किसानों ने दूध के दाम 55 रुपये प्रति लीटर करने की बात कही थी, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि वो 3 रुपये लीटर ही दूध के दाम बढाएंगे।

New Delhi, Mar 26 : 5 दिन बाद हम इस साल के नये महीने अप्रैल में प्रवेश करेंगे, 1 अप्रैल 2021 आने वाला ही है और अप्रैल आम आदमी के लिये कई चुनौती लेकर आ रहा है, जहां आम आदमी की जेब पर ज्यादा बोझ पड़ेगा, इन दिनों पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों ने जीना मुहाल कर रखा है, तो वहीं दूसरी ओर 1 अप्रैल से दूध, एसी, पंखा, टीवी, स्मार्टफोन्स के दाम बढ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हवाई यात्रा से टोल टैक्स और बिजली के लिये अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे, तो आइये जानते हैं कि 1 अप्रैल से क्या महंगा होगा और आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा।

Advertisement

दूध 3 रुपये महंगा
दूध के दाम बढाने पर व्यापारियों ने फैसला लिया है, किसानों ने दूध के दाम 55 रुपये प्रति लीटर करने की बात कही थी, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि वो 3 रुपये लीटर ही दूध के दाम बढाएंगे, बढे हुए दाम 1 अप्रैल से लागू होंगे,

pouring milk in a glass isolated against white background

Advertisement

यानी 1 अप्रैल से आपको दूध 49 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
एक्सप्रेसवे पर सफर करना महंगा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर और महंगा होने जा रहा है, यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड ने 2021-22 के लिये नई दरों को मंजूरी दे दी है, कम से कम 5 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये की बढोतरी की गई है, नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी।

Advertisement

बिजली के लिये ज्यादा दाम
बिहार के लोगों को 1 अप्रैल से बिजली विभाग झटका देने की तैयारी कर रहा है, बिहारवासियों को अगले महीने से बिजली के लिये ज्यादा बिल चुकाना पड़ सकता है, बिजली विभाग के अनुसार साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली की दस में 9 से 10 फीसदी की बढोतरी का प्रस्ताव दिया है, अगर इस प्रस्ताव को बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग मान लेता है, तो उपभोक्ताओं पर महंगाई का एक और बोढ बढने के संकेत मिल रहे हैं।

हवाई सफर
अगर आप भी अकसर फ्लाइट से यात्रा करते हैं, तो ये आपके लिये झटका है, जल्द ही आपको फ्लाइट्स से उड़ान भरने के लिये ज्यादा रकम देनी होगी, हाल ही में केन्द्र सरकार के डोमेस्टिक फ्लाइट्स, किराये की लोअर लिमिट को 5 फीसदी बढाने का फैसला लिया है, अब 1 अप्रैल से एविएशन सिक्योरिटी फीस यानी एएसएफ बढने वाली है, 1 अप्रैल से डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिये एविएशन सिक्योरिटी फीस 200 रुपये होगी, फिलहाल ये 160 रुपये है, इंटरनेशनल फ्लाइट्स की बात करें, तो उनके लिये शुल्क 5.2 डॉलर से बढकर 12 डॉलर हो जाएगा, ये नई दरें 1 अप्रैल 2021 से जारी होने वाली टिकटों पर लागू होगी।

टीवी, एसी, फ्रिज और कार खरीदना महंगा
1 अप्रैल से टीवी की कीमतों में 2 से 3 हजार रुपये की बढोतरी हो सकती है, इसके साथ ही इस साल गर्मी के मौसम में एसी या फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बड़ा झटका लग सकता है, car2 अप्रैल से एसी कंपनियां कीमत में बढोतरी का प्लान बना रही है, बताया जा रहा है कि इसकी कीमतों में 4 से 6 फीसदी की बढोतरी हो सकती है। इसके साथ ही कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां भी महंगाई का असर दिखेगा, निसान ने कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है, इसके अलावा कई और कंपनियां दाम बढा सकती है।