IPL 2021 शुरु होने से पहले टीमों को लगा झटका, ये दिग्गज हुए बाहर!

IPL 2021 नौ अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा, इस बार लीग अलग होगी, क्योंकि मैच न्यूट्रल स्थानों पर खेले जाएंगे।

New Delhi, Mar 30 : पिछला आईपीएल सीजन यूएई में होने के बाद बीसीसआई 14वें आईपीएल की मेजबानी में जुटा है, ये टूर्नामेंट 9 अप्रैल से 30 मई तक खेला जाएगा, इस बार लीग अलग होगी, क्योंकि मैच न्यूट्रल स्थानों पर खेले जाएंगे, इस बार टीमों को होम एडवांटेड का फायदा नहीं मिलेगा, इस टूर्नामेंट के लिये सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी है, इस बीच कुछ टीमों को मुख्य खिलाड़ियों के अचानक बाहर होने से बड़ा झटका लगा है।

Advertisement

जोश फिलिप
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज जोश फिलिप (ऑस्ट्रेलिया) की बिग बैश लीग में जबरदस्त फॉर्म में दिखे, 23 वर्षीय बल्लेबाज दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थी, विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन जोश फिलिप ने निजी कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है, उन्होने 2020 आईपीएल में डेब्यू किया था, 5 पारियों में सिर्फ 78 रन बनाये थे, हालांकि आरसीबी ने फिन एलेन को उनके रिप्लेसमेंट के रुप में शामिल है, एलेन को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया, न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 टी-20 मैचों में 48.8 के औसत और 183.3 की स्ट्राइक रेट से 537 रन बनाये हैं।

Advertisement

श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2021 करीब है, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिये नया कप्तान खोजना आसान नहीं होगा, श्रेयस कंधे में चोट की वजह से टूर्नामेंट के शुरुआत दौर से बाहर हो गये हैं, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्हें ये चोट लगी, कंधे की हड्डी डिस्लोकेट होने की वजह से माना जा रहा है, वो सितंबर तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं, अय्यर की सर्जरी 8 अप्रैल को होनी है, उसके बाद ही पता चल पाएगा कि उन्हें क्रिकेट से कब तक दूर रहना होगा।

Advertisement

जोफ्रा आर्चर
आईपीएल 2021 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं, वो पिछले काफी समय से दायें हाथ की कोहनी में दर्द से परेशान थे, उनके दायें बाथ में भी एक कट पड़ गया, जिसकी सर्जरी हाल ही में हुई है, उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकला है, उनकी इस मेडिकल हालत के बाद काफी मुश्किल है कि वो आईपीएल खेले।

डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के दायें हाथ के तेज गेंदबाज अपने समय के खतरनाक गेंदबाज रहे हैं, हालांकि ये सीमर अब उतना प्रभावशाली नहीं रहा, 2008 से स्टेन आईपीएल से लगातार जुड़े हैं, लेकिन हालिया सालों में उन्हें प्लेइंग 11 में बने रहने के लिये संघर्ष करना पड़ा है, अपने शानदार आईपीएल करियर में वो आरसीबी, डेक्कन चार्जर, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस के लिये खेल चुके हैं।