इस क्रिकेटर को CSK ने 46 गुना ज्यादा कीमत में खरीदा है, अब धोनी के शान में यूं पढे कसीदे!

कृष्णप्पा गौतम ने कहा कि सीएसके का टीम प्रबंधन खेल को बेहतर ढंग से समझता है, ये खिलाड़ियों को लेकर टीम की सोच में झलकता भी है।

New Delhi, Mar 30 : सीएसके के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम ने टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ की है, उन्होने कहा कि मैं सीएसके जैसी चैंपियन टीम के लिये अच्छे प्रदर्शन का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं, मेरे लिये तो ये सपने के पूरे होने जैसा है कि मैं माही भाई की कप्तानी में खेलूंगा, मुझे उनकी अगुवाई में खेलना इसलिये पसंद है, क्योंकि वो गेंदबाज की ताकत समझते हैं, और ये जानते हैं कि उनसे कैसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना है, गौतम ने सीएसके की ऑफिशियल वेबसाइट से चर्चा में ये बातें कही है।

Advertisement

चेपॉक स्टेडियम
सीएसके अपने घरेलू मैच चेपॉक स्टेडियम में खेलती है, जहां स्पिनर्स को पिच से मदद मिलती है, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल के प्रारुप में बड़ा बदलाव किया है, इस सीजन में कोई भी टीम अपने घर में नहीं खेलेगी, लेकिन सुपरकिंग्स को इस साल दिल्ली में कुछ मैच खेलने हैं, यहां की पिच भी स्पिनर्स को रास आती है, हालांकि गौतम को इससे फर्क नहीं पड़ता, वो टीम और अपने सामने आने वाली चुनौतियों के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।

Advertisement

खिलाड़ी का हौसला बढाते हैं
कृष्णप्पा गौतम ने कहा कि सीएसके का टीम प्रबंधन खेल को बेहतर ढंग से समझता है, ये खिलाड़ियों को लेकर टीम की सोच में झलकता भी है, खासतौर पर तब जब खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं, तो कप्तान और बाकी लोग उसका आत्मविश्वास बढाने में जुट जाते हैं, यही खूबी इस टीम को खास बनाती है।

Advertisement

46 गुना ज्यादा कीमत
इस साल आईपीएल ऑक्शन में गौतम को सीएसके ने 9.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर खरीदा है, 20 लाख के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को सीएसके ने 46 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा है, इसी वजह से वो इस लीग इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, गौतम ने इस मामले में क्रुणाल पंड्या का रिकॉर्ड तोड़ा, उन्हें मुंबई इंडियंस ने 8.8 करोड़ में खरीदा था।