जीतने के लिये रोहित शर्मा बनें लालची, तो विराट को है इस बात का भरोसा, देखिये वीडियो

एक वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं, 1,2, 3 , 4 , 5 … हूं, एक और चाहिये, लालच को दोस्त बनाओ, जीत की भूख बढाओ, ये है इंडिया का अपना मंत्रा।

New Delhi, Mar 30 : आईपीएल 2021 के शुरु होने में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बच गया है, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही खिलाड़ी आईपीएल की तैयारी में जुट गये हैं, विराट ने सोशल मीडिया पर एक वीडिया भी पोस्ट किया है, जिसमें वो वर्कआउट करते दिख रहे हैं, कोहली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, एक दिन भी आराम नहीं, उन्होने वीडियो को आईपीएल टैग किया है।

Advertisement

इंस्टाग्राम पर वीडियो
इस बीच स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किये हैं, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली इंडिया का मंत्र बताते दिख रहे हैं, रोहित की मानें तो लालच को अपना दोस्त बनाने और जीत की भूख बढाने से सफलता मिलती है, Rohit sharma IPL1 वहीं विराट का कहना है कि इस बार धैर्य से नहीं जूनून से छाएंगे, वहीं राजस्थान रॉयल्स अपनी थीम सांग हल्ला बोल की राहत पर है, बता दें कि आईपीएल 2021 नौ अप्रैल से शुरु होने वाला है, टूर्नामेंट के मुकाबले चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बंगलुरु और कोलकाता में खेले जाएंगे।

Advertisement

पहला मैच
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच ही खेला जाना है, राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स से होना है, फाइनल मैच 30 जून को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, इस बार टूर्नामेंट में कुल 60 मैच होंगे, इसमें लीग स्टेज पर 56, फिर क्वालिफायर वन, एलिमिनेटर, क्वालिफायर 2 और फिर फाइनल मैच खेले जाने हैं।

Advertisement

लालच को दोस्त बनाओ
एक वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं, 1,2, 3 , 4 , 5 … हूं, एक और चाहिये, लालच को दोस्त बनाओ, जीत की भूख बढाओ, ये है इंडिया का अपना मंत्रा, इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, जीत की भूख+ लालच से दोस्ती = अन्स्टापबल (जिसे रोका ना जा सके) काम्बो, Rohit Sharma IPL4 सही कहा ना, वहीं एक दूसरे वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं, धैर्य से नहीं जूनून से छाएंगे, ये इंडिया का नया मंत्रा है, वीडियो के कैप्शन में लिखा है, क्या विराट कोहली का मंत्र इस सीजन उन्हें आईपीएल की ट्रॉफी जीता पाएगा, विराट की टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।