चीनी भारत में नहीं घुसे? सुब्रमण्यम स्वामी ने दावों पर उठाये सवाल, तेजी से वायरल हो रहा ट्वीट!

आर्मी चीफ जनरल एमएस नरवणे ने कहा कि भारत ने चीन के साथ कोई जमीन नहीं खोई है, 9वें दौर की बातचीत के बाद दोनों सेनाएं अपनी-अपनी जगह पर लौट गयी है।

New Delhi, Mar 31 : बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केन्द्र सरकार के दावों पर एक बार फिर से सवाल खड़े किये हैं, सेना प्रमुख नरवणे द्वारा ये कहे जाने पर कि हमने कोई जमीन नहीं खोई पर उन्होने ट्वीट कर तंज कसा है, स्वामी ने ट्वीट किया है कि हमारे अधिकारियों को क्या हुआ है।

Advertisement

पार्टी से चल रहे नाराज
बीजेपी से नाराज चल रहे राज्यसभा सांसद ने एक ही ट्वीट में सरकार के कई दावों पर सवाल खड़े किये हैं, उन्होने चीन को लेकर दावे, पाक के साथ सुधरते रिश्ते, बांग्लादेश और कोरोना वैक्सीन को लेकर तंज कसा है, स्वामी ने ट्विटर पर लिखा है, हमारे अधिकारियों को क्या हुआ है, चीनी भारत में एक इंच भी नहीं है, जीडीपी ग्रोथ में तेजी आ रही है, पाकिस्तान हमारा मित्र राष्ट्र है, बांग्लादेशी हमारा परिवार है, कोविशील्ड का एजेड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित टीका है, उन्होने इस ट्वीट के साथ एक मीडिया रिपोर्ट को भी ट्वीट किया है, जिसमें बताया गया है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद एक शख्स की मौत हो गई।

Advertisement

आर्मी चीफ ने क्या कहा
आपको बता दें कि आर्मी चीफ जनरल एमएस नरवणे ने कहा कि भारत ने चीन के साथ कोई जमीन नहीं खोई है, 9वें दौर की बातचीत के बाद दोनों सेनाएं अपनी-अपनी जगह पर लौट गयी है, उन्होने कहा कि मैं साफ करना चाहता हूं कि हमने कोई जमीन नहीं खोई है, हम बातचीत के जरिये आगे बढ रहे हैं।

Advertisement

चीन-पाक को लेकर तंज
मालूम हो कि कुछ ही दिन पहले स्वामी ने चीन और पाक के मुद्दे पर सरकार पर तंज कसते हुए लिखा था कि मोदी सरकार दोस्त गवाने और दुश्मनों को बढावा देने के नुस्खों पर किताब लिखे, बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया था कि मोदी सरकार को डेल कारनेज की किताब हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इंफ्लुएंस द पीपल के जवाब में हाउ टू लूज फ्रेंड्स एंड एनकरेज एनिमिज नाम से किताब लिखनी चाहिये।

Advertisement