IPL 2021- सीजन शुरु होने से पहले दिग्गज कप्तान की भविष्यवाणी, मुंबई इंडियंस को लेकर कही बड़ी बात!

सुनील गावस्कर के अनुसार हार्दिक पंड्या ने जिस तरह से आखिरी वनडे में 9 ओवर गेंदबाजी की, वो सिर्फ मुंबई इंडियंस ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छी खबर है।

New Delhi, Mar 31 : पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि इस साल भी मुंबई इंडियंस आईपीएल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है, उन्होने कहा कि मुंबई की टीम काफी मजबूत है, उनके पास बड़े भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, ऐसे में उन्हें हराना मुश्किल है, गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से चर्चा के दौरान ये बातें कही, गावस्कर ने कहा कि आईपीएल 2021 से पहले मुंबई के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं, हमने देखा है कि ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव ने किस तरह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में बल्लेबाजी की, इसे देखकर ये पता चल गया है कि टीम के अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में हैं।

Advertisement

रोहित भी रंग में
पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ रंग में नजर आये हैं, ऐसे में ये बल्लेबाज किसी भी टीम के खिलाफ हावी हो सकते हैं, उनके मुताबिक जसप्रीत बुमराह और किवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में तेज गेंदबाजी भी काफी मजबूत है, इतना ही नहीं जिस तरह हार्दिक पंड्या ने चोट के बाद गेंदबाजी में वापसी की है, Rohit Sharma IPL4 वो टीम के लिये इस सीजन में बड़ा बोनस होगा। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में हार्दिक ने 17 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होने 6.94 की इकॉनमी से 118 रन दिये, जो टी-20 प्रारुप के लिहाज से किफायती माना जाएगा, इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में भी उन्होने 9 ओवर गेंदबाजी की थी, तथा टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisement

हार्दिक की वापसी से टीम मजबूत
सुनील गावस्कर के अनुसार हार्दिक पंड्या ने जिस तरह से आखिरी वनडे में 9 ओवर गेंदबाजी की, वो सिर्फ मुंबई इंडियंस ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिये अच्छी खबर है, जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है, हालांकि अभी इसमें वक्त है, लेकिन वो टीम का हिस्सा बन सकते हैं, बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई आईपीएल के ओपनिंग मैच में 9 अप्रैल को विराट की कप्तानी वाली टीम आरसीबी से भिड़ेगी।

Advertisement

मुंबई इंडियंस टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कायरान पोलार्ड, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डीकॉक, ट्रेंट बोल्ट, इशान किशन, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, आदित्य तारे, जयंत यादव, क्रिस लिन, Mumbai Indians अनुकूल रॉय, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जिमी नीशम, युधवीर चरक, मार्को जेसन और अर्जुन तेंदुलकर।