ये है सबसे दमदार इलेक्ट्रिक SUV, 4 मिनट के चार्ज में 100 किमी की ड्राइविंग रेंज!

इसके टू व्हील ड्राइव वेरिएंट में कंपनी 77.4 किलो वाट का बैटरी पैक दिया जा रहा है, जो कि सिंगल चार्ज में 510 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी।

New Delhi, Apr 02 : Kia Motor ने अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Kia KV6 को हाल ही में पेश किया था, अब इसके मैकेनिकल डिटेल्स के बारे में बताया गया है, साउथ कोरियन कंपनी की ओर से पेश किये जाने वाले इस क्रॉसओवर को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 3 अलग-अलग ट्रिम में पेश किया गया है, जिसमें ईवी6, ईवी 6 जीटी, और ईवी6 जीटी लाइन शामिल है।

Advertisement

नया लोगो
इस इलेक्ट्रिक वाहन में कंपनी का नया लोगो भी देखने को मिलेगा, इसे दो बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा जाएगा, लांग रेंज वेरिएंट में 77.4 किलोवाट का बैटरी पैक और स्टैंडर्ड वेरिएंट में 58.0 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है, जहां ईवी 6 जीटी लाइन दोनों बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगी, वहीं ईवी6 जीटी को सिर्फ लांग बैटरी रेंज के साथ ही बाजार में उतारा जाएगा, ये कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक वाहन होगी, जो टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव दोनों विकल्प के साथ उपलब्ध होगी।

Advertisement

टू व्हील ड्राइव वेरिएंट
इसके टू व्हील ड्राइव वेरिएंट में कंपनी 77.4 किलो वाट का बैटरी पैक दिया जा रहा है, जो कि सिंगल चार्ज में 510 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी, इलेक्ट्रिक वाहन होने के बावजूद ये क्रॉसओवर सिर्फ 5.2 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा का रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी, इसमें 168 किलोवाट क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमांल किया जा रहा है, जो कि 229 पीएस की पावर जनरेट करता है, वहीं ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में दिया जाने वाला 239 किलोवाट की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर 325 पीएस की पावर जनरेट करता है।

Advertisement

जीटी वर्जन है सबसे पावरफुल
ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के ऑल व्हील ड्राइव जीटी वर्जन में 430 किलोवाट की क्षमता का डुअल मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 740 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट सिर्फ 3.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है, इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 260 किमी प्रतिघंटा है, इसमें खास लिमिटेड स्लीप सॉफ्टवेयर भी इस्तेमाल किया गया है।