जब सदन में तेज प्रताप का हाथ पकड़ बैठाते रहे तेजस्वी यादव, हो गये आगबबूला, वीडियो

इस बीच स्पीकर समझाने लगे, कि कोई एक-दूसरे के बीच में ना बोले, इससे पहले तेजस्वी ने सदन में कहा, चले तो जाते घटनास्थल पर, सुशील मोदी तो भाग गये, किस बात का डर था।

New Delhi, Apr 03 : 2018 का ये वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव बोलते दिख रहे हैं, तेजस्वी ने आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह ने दलितों की जमीन हड़प ली, गिरिराज के खिलाफ कोर्ट में एफआईआर करने को कहा था, कोर्ट के आदेश के बाद भी बिहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, सुरेश शर्मा ने कलकत्ता में बिहार का नाम रोशन किया, सबको पता है, इसके बाद सदन में हंगामा होने लगा, तो तेज प्रताप यादव अपनी सीट से उठ गये, इस बीच तेजस्वी यादव उन्हें बैठाने की कोशिश करते रहे।

Advertisement

तेजस्वी ने क्या कहा
इस बीच स्पीकर समझाने लगे, कि कोई एक-दूसरे के बीच में ना बोले, इससे पहले तेजस्वी ने सदन में कहा, चले तो जाते घटनास्थल पर, सुशील मोदी तो भाग गये, किस बात का डर था, आपके कितने मंत्री हैं, TEJASHWI नंदकिशोर जी याद मत दिलवाइये, हमारे पास सबसे प्रमाण हैं, इस सत्र में सबकी पोल खोलेंगे, तेजस्वी कहने लगे, कि 75 फीसदी मंत्री दागी हैं, सबका फोटो और वीडियो है, बीजेपी में जो जाता है सबका पाप धुल जाता है, हम तो सुनते थे, कि गंगा में जो डुबकी लगाता है, उसका पाप धुल जाता है, लेकिन आज को बीजेपी में जो जाता है, उसका पाप धुल जाता है।

Advertisement

बंगाल में प्रचार
आपको बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल में टीएमसी उम्मीदवारों के लिये प्रचार कर सकते हैं, 29 अप्रैल को बंगाल में अंतिम चरण का मतदान होना है, इससे पहले ममता बन्रजी विपक्षी नेताओं को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने में लगी है, ममता दीदी ने 18 शीर्ष विपक्षी नेताओं को लिखा था कि वो बीजेपी के खिलाफ एकजुट हों।

Advertisement

टीएमसी को समर्थन
राजद के कुछ शीर्ष नेताओं के अनुसार तेजस्वी यादव जिन्होने पहले ही पश्चिम बंगाल चुनावों में अपनी पार्टी का समर्थन टीएमसी को दिया है, टीएमसी के लिये चुनाव प्रचार के लिये जा सकते हैं, mamata banarjee राजद के अनुसार धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने के लिये राजद ने अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे हैं।