IPL 2021 से पहले धोनी ने लगाये लंबे-लंबे छक्के, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल!

आईपीएल का पिछला सीजन यूएई में खेला गया, जो धोनी और सीएसके दोनों के लिये ही काफी खराब रहा था, धोनी ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 25 के औसत और 116.27 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाये थे।

New Delhi, Apr 06 : चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में माही आईपीएल का 14वां सीजन शुरु होने से पहले नेट्स पर बड़े शॉट्स लगाते दिख रहे हैं, धोनी पिछले काफी समय से आईपीएल के आगामी सीजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं, माही ने आईपीएल 2021 की तैयारी के लिये पिछले महीने चेन्नई में ट्रेनिंग कैप ज्वाइन कर लिया था, धोनी की अगुवाई में बाकी खिलाड़ियों ने भी धीरे-धीरे कैंप ज्वाइन किया और प्रैक्टिस शुरु कर दी।

Advertisement

पिछला सीजन खराब
आईपीएल का पिछला सीजन यूएई में खेला गया, जो धोनी और सीएसके दोनों के लिये ही काफी खराब रहा था, धोनी ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 25 के औसत और 116.27 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाये थे, सीएसके पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही, आईपीएल इतिहास का ये पहला मौका था, जब सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, पिछले साल के खराब प्रदर्शन को भूलाकर टीम और धोनी की कोशिश यही है कि वो इस सीजन को शानदार बनाये और सीएसके को एक और खिताब दिलाएं।

Advertisement

पिछले साल संन्यास
39 वर्षीय धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, इससे पहले वो आईसीसी वनडे विश्वकप 2019 के बाद कोई मैच नहीं खेले थे, फिर आईपीएल 2020 में खेले थे, Dhoni1 इस दौरान उन्होने प्रतियोगी क्रिकेट नहीं खेला है, ऐसे में धोनी का आगामी सीजन को बेहतर बनाने और अपनी फॉर्म हासिल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, सीएसके के ट्रेनिंग सेशन में धोनी फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं, सीएसके के शेयर किये गये इस वीडियो में धोनी लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं।

Advertisement

धोनी आईपीएल करियर
महेन्द्र सिंह धोनी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 204 मैचों में 4632 रन बनाये हैं, उम्मीद है कि आईपीएल के इस आगामी सीजन में वो 500 रनों के बेंचमार्क को पार कर लेगें, पिछले साल निजी कारणों से आईपीएल से नाम वापस लेने वाले सुरेश रैना इस सीजन में टीम के साथ जुड़ चुके हैं, उनके टीम में वापस आने से सीएसके के बैटिंग लाइनअप को मजबूती मिलेगी।