देश में कोरोना विस्फोट: टूट गए पिछले सारे रिकॉर्ड, कोविड-19 की दूसरी लहर घातक

देश में तेजी से फैल रहा कोरोना चिंता का सबब बन रहा है, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आए हैं ।

New Delhi, Apr 07: भारत में कोरोना तेजी से फैलना शुरू हो गया है, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आ चुके हैं । कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्थिति को और भयावह बना दिया है । यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं,  इससे पहले बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे । यह भारत में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी दैनिक उछाल है । देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 12,799,746 हो गए हैं, वहीं देश में सक्रिय मामलों ने 800,000 का आंकड़ा पार कर लिया है और अब ये 843,779 है ।

Advertisement

भारत बना चौथा कोरोना एक्टिव केस वाला देश
इन आंकड़ों के साथ ही भारत अब एक्टिव केस के मामले में चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है । पिछले 24 घंटे में यहां 631 लोगों की मौत हुई है, जबकि घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 166,208 पहुंच गई है । कोरोना को लेकर हो रहे एक विश्लेषण के अनुसार, कोविड -19 की ये दूसरी लहर, पहली लहर की तुलना में बहुत ज्यादा घातक सिद्ध होती दिख रही है । देश में सामने आ रहे कुल मामलों में पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (3,113,354), केरल (1,137,590), कर्नाटक (1,020,434), आंध्र प्रदेश (909,002), और तमिलनाडु (903,479) हैं ।

Advertisement

मुंबई की हालत सबसे खराब
कोरोना के ये बढ़ते आंकड़े लगातार सावधान रहने की ओर इशारा कर रहे हैं, corona covidसबसे चिंताजनक हालात महाराष्ट्र के हें, खासतौर पर मुंबई शहर के ।  महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 55,000 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, मुंबई में 24 घंटे में नए केस का आंकड़ा 10 हजार के पार जा पहुंचा है तो दिल्ली में ये आंकड़ा 5 हजार पार चला गया है । सितंबर 2020 के बाद यह पहला मौका है जब दिल्ली में नए मामलों का आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंचा है । पिछले 24 घंटे में दिल्ली में भी कोरोना के 5,100 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है।

Advertisement

नाइट कर्फ्यू
दिल्ली समेत दूसरे राज्‍यों में बिगड़ते हाल देखकर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है । दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगा दिया गया है । वहीं महाराष्ट्र में शनिवार – रविवार को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा । पंजाब के 9 शहरों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक सब बंद रहेगा । राजस्थान के 10 शहरों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा । ओडिशा के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा । वहीं गुजरात के 4 शहरों में नाइट कर्फ्यू- रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा ।बात करें राजधानी दिल्ली की तो, यहां कोरोना की ये लहर पहली लहर से बहुत ज्यादा तेज है । दिल्ली में लगातार 5वें दिन 3,500 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि दूसरी बार 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं ।