रात डेढ बजे रोका गया मुख्तार अंसारी का काफिला, ऐसी हो गई थी बाहुबली की हालत!

मुख्तार अंसारी इस हद तक सहमा हुआ था, कि उसने रास्ते में पुलिस के हाथ से पानी पीने तक से इंकार कर दिया।

New Delhi, Apr 07 : विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब के रोपड़ से यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट करने की कवायद पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण रही, करीब 900 किमी की दूसरी साढे 14 घंटे में तय की गई, बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ बजे मुख्तार अंसारी का काफिला 15 मिनट के लिये बीच सड़क पर ही रोक दिया गया था, इस दौरान मीडिया को भी वहां जाने के रोका गया था, कानपुर देहात के पास सट्टी और भोगनीपुर थाना क्षेत्र के बीच मीडिया को रोका गया, इसके बाद कानपुर देहात में मुख्तार के काफिले को बीच सड़क पर ही रोका गया, करीब 15 मिनट रोकने के बाद फिर उसे रवाना किया गया।

Advertisement

बाथरुम गया था
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दौरान मुख्तार अंसारी बाथरुम गया था, उसके लौटने के बाद काफिला फिर से रवाना हुआ, मुख्तार इस हद तक सहमा हुआ था, कि उसने रास्ते में पुलिस के हाथ से पानी पीने तक से इंकार कर दिया, रास्ते में काफिले को डिनर के लिये 88 पैकेट मुहैया कराये गये थे, इसके अलावा पानी के 200 एमएल की 238 बोतलें भी दी गई थी, रास्ते में मुख्तार को डिनर का पैकेट दिया गया।

Advertisement

देर रात पहुंचा बांदा
आपको बता दें कि पूर्वांचल का माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी देर रात बांदा जेल पहुंच गया और वो अब बांदा जेल के बैरक नंबर 15 में रहेगा, इस बैरक से अंसारी का पुराना नाता है, mukhtar ansari (5) एक बार अंसारी जब पहले भी गिरफ्तार हुआ था, तो इस जेल के 15 नंबर बैरक में ही रखा गया था।

Advertisement

तन्हाई सेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैरक नंबर 15 तन्हाई सेल है, यानी मुख्तार के साथ कोई अन्य कैदी नहीं होगा, वहीं मुख्तार के आने से पहले इस बांदा जेल को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है, दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर रोपड़ जेल के मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफिला चला था, मुख्तार को लेकर निकले काफिले में करीब 10 गाड़ियां शामिल थी, जिसमें एक एंबुलेंस भी था।