धोनी की एक सलाह ने बदल दिया नटराजन का करियर, यॉर्कर किंग ने कही बड़ी बात!

30 वर्षीय नटराजन ने पिछले आईपीएल में तेज गेंदबाजों के बीच सबसे ज्यादा 71 यॉर्कर फेंकी थी, और वो धोनी और डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों को आउट करने में भी सफल रहे थे।

New Delhi, Apr 08 : बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन अपने खेल में आये निखार का श्रेय सीएसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को दिया, उन्होने कहा कि पिछले आईपीएल के दौरान धोनी ने उन्हें स्लो बाउंसर और कटर डालने की सलाह दी थी, जिससे उन्हें अपनी गेंदबाजी की धार को और पैना करने में मदद मिली, इसी वजह से ही वो पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों प्रारुपों में टीम इंडिया के लिये डेब्यू करने में सफल रहे, नटराजन एक ही दौरे पर तीनों प्रारुप में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं।

Advertisement

सबसे ज्यादा 71 यॉर्कर
30 वर्षीय नटराजन ने पिछले आईपीएल में तेज गेंदबाजों के बीच सबसे ज्यादा 71 यॉर्कर फेंकी थी, और वो धोनी और डिविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ियों को आउट करने में भी सफल रहे थे, Natrajan1 ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिये इंटरव्यू में तेज गेंदबाज ने कहा, कि धोनी जैसे खिलाड़ी से चर्चा करना ही अपने आप में बड़ी बात है, उन्होने मेरे फिटनेस के बारे में बात की, मेरा हौसला बढाया, अनुभव के साथ मैं और बेहतर होता जाऊंगा, उन्होने मुझे सलाह दी, कि स्लो बाउंसर्स, कटर्स का इस्तेमाल करो, ये मेरे लिये उपयोगी रहा।

Advertisement

पिछले आईपीएल का ईनाम
पिछले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नटराजन ने धोनी को आउट किया था, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के रुप में शामिल किया गया था, natrajan बाद में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद टीम में जगह दी गई, उनके लिये ये दौरा यादगार साबित हुआ, वो तीनों प्रारुप में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने में सफल रहे।

Advertisement

धोनी से काफी सीखने को मिला
धोनी के विकेट को याद करते हुए नटराजन ने कहा, मैंने बल्ले के पास गेंद की और उन्होने बड़ा छक्का जड़ दिया, 102 मीटर के आस-पास, अगली गेंद पर मैंने उनका विकेट हासिल किया (जश्न नहीं मनाया), मैं सिर्फ पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था, उन्होने कहा कि ड्रेसिंग रुम में लौटने के बाद मैं खुश था, मैच खत्म होने के बाद मैंने माही भाई से बात की, वहीं आईपीएल के दौरान उन्होने आरसीबी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को भी आउट किया, दिलचस्प बात ये है कि नटराजन इसी दिन पिता भी बने थे।