सुरेश रैना ने दिल्ली पर उतारा गुस्सा, बताया 2020 में क्यों फिसड्डी रही सीएसके?

सुरेश रैना आईपीएल 2021 में लौट आये हैं और उन्होने इसकी घोषणा धमाकेदार बल्लेबाजी से की है।

New Delhi, Apr 11 : सुरेश रैना ने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है, उन्होने आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में 54 रन की पारी खेलकर बता दिया, कि उन्हें टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में क्यों गिना जाता है, रैना ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की, सीएसके ने उनकी इस पारी की बदौलत 20 ओवर में 188 रन बनाये।

Advertisement

पिछले साल नहीं खेले थे
क्रिकेट फैंस शायद भूले नहीं होंगे, कि सुरेश रैना पिछले साल यूएई में खेले गये आईपीएल में नहीं खेले थे, रैना आईपीएल 2020 के लिये दुबई तो गये थे, लेकिन वहां उनका किसी से विवाद हो गया, suresh raina2 जिससे गुस्साये रैना देश वापस लौट गये, हालांकि वो किससे नाराज थे, या विवाद क्या था, ये तो आज भी राज है, लेकिन ये तय है कि सीएसके को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी थी, और वो आईपीएल इतिहास में अपना सबसे खराब प्रदर्शन कर सातवें नंबर पर रही थी।

Advertisement

धमाकेदार बल्लेबाज
सुरेश रैना आईपीएल 2021 में लौट आये हैं और उन्होने इसकी घोषणा धमाकेदार बल्लेबाजी से की है, वो जब शनिवार को बल्लेबाजी करने उतरे, तो चेन्नई की टीम 7 रन पर 2 विकेट गंवाकर संकट में थी, suresh raina रैना ने हमेशा की तरह विरोधी गेंदबाजों पर हमला किया और दबाव को हवा में उड़ा दिया, उन्होने 36 गेंद पर 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली और आउट होने से पहले अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, वो 16वें ओवर की पहली गेंद पर जब रन आउट हुए, तो चेन्नई का स्कोर 137 रन था।

Advertisement

गियर बदलकर बल्लेबाजी
सुरेश रैना की पारी को दो हिस्सों में बांटेंगे तो सही अंदाजा लगेगा कि उन्होने किस अंदाज में बल्लेबाजी की, जब वो बल्लेबाजी करने आये, तो उनकी टीम दबाव में थी, गेंदबाज लय में थे, रैना ने इस दौरान सिंगल-डबल में फोकस किया और पहली 16 गेंदों पर 16 रन बनाये, रैना ने अगली 20 गेंदों में 38 रन बनाये और इस दौरान 3 छक्के भी लगाये। रैना ने इस पारी से बता दिया कि आईपीएल में दबाव के पलों में पारी कैसे आगे बढाई जाती है, सीएसके में पिछले साल ऐसे ही खिलाड़ी की कमी थी, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा, सीएसके के फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि सुरेश रैना इस बार पिछले साल की भी भरपाई कर देंगे।