संगकारा ने संजू सैमसन का किया बचाव, आखिरी गेंद पर स्ट्राइक ना देने पर कही ऐसी बात!

संगकारा ने कहा कि संजू सैमसन ने मैच खत्म करने की जिम्मेदारी खुद पर ली, वो सिर्फ कुछ गज के फासले से चूक गये, खेल में ऐसा होता रहता है।

New Delhi, Apr 13 : राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने पंजाब किंग्स के किलाफ मैच की आखिरी गेंद पर क्रिस मौरिस को स्ट्राइक ना देने के कप्तान संजू सैमसन के फैसले का बचाव किया है, संगकारा ने मैच खत्म होने के बाद कहा, कि संजू को ये भरोसा था कि वो आखिरी गेंद पर छक्का लगा लेंगे, ऐसे में उन्होने मैच खत्म करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली, मेरी नजर में उनका ये फैसला सही था, उन्होने कहा कि संजू मैच खत्म करने के अपने फैसले पर डटे रहे, लगभग खत्म कर भी दिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का लगाने में सिर्फ 5 या 6 गज से चूक गये, वर्ना गेंद बाउंड्री के पार चली जाती।

Advertisement

संगकारा ने क्या कहा
राजस्थान के क्रिकेट डायरेक्टर ने आगे कहा, कि कभी-कभी जब आप जानते हैं, कि आर गेंद को अच्छी तरह से मार रहे हैं, आप फॉर्म में हैं, और आपको विश्वास है, कि आर ये कर सकते हैं, तो आपको वो जिम्मेदारी लेनी होगी, sanju samson और संजू ने ऐसा करते देखना वाकई उत्साहजनक था, हम हमेशा छोटी-मोटी चूक के बारे में बात करते हैं, लेकिन मेरे लिये महत्वपूर्ण बात खिलाड़ियों का विश्वास, दृष्टिकोण और समर्पण है, क्योंकि वो जानते  कि उनकी ताकत क्या है।

Advertisement

अगली बार छक्का मारकर टीम को जिताएंगे
संगकारा ने कहा कि संजू ने मैच खत्म करने की जिम्मेदारी खुद पर ली, वो सिर्फ कुछ गज के फासले से चूक गये, खेल में ऐसा होता रहता है, मुझे उम्मीद है कि अगली बार वो गेंद को 10 गज और सीमा रेखा के पार भेजेंगे, और अपनी टीम को जीत दिलाएंगे, संगकारा ने संजू की निरंतरता से जुड़े सवाल पर कहा कि संजू एक असाधारण खिलाड़ी है, मुझे पता है कि जब कोई खिलाड़ी धमाकेदार शुरुआत करता है, तो अकसर उसकी स्थिरता को लेकर बात होती है, लेकिन असली बात ये है कि ये बात मैच दर मैच बदलती रहती है, मैच में जरुरत के हिसाब से आपको अपना खेल बदलना होता है, कई बार आप ज्यादा खतरे उठाते हैं, ऐसे में निरंतररा तभी आएगी, जब आप इस फर्क को समझने लगेंगे और खुद या परिस्थितियों से लड़ने की बजाय अपनी लय पर फोकस कर पारी बनाने की कोशिश करेंगे।

Advertisement

आखिरी गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में आउट
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 221 रन बनाये, जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी, राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिये 13 रन चाहिये थे, पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के लिये आये, पहली तीन गेंद पर सिर्फ 2 रन आये, इसके बाद चौथी गेंद पर संजू ने छक्का लगाया, पांचवीं गेंद पर रन होते हुए भी उन्होने क्रिस मौरिस को लौटा दिया, अंतिम गेंद पर राजस्थान को जीत के लिये 5 रनों की जरुरत थी, संजू ने हवाई शॉट खेला, सीमा रेखा पर खड़े दीपर हुडा ने कैच लपक लिया, संजू सैमसन 63 गेंदों में 119 रन बनाकर आउट हुए, राजस्थान 4 रन से मैच हार गया, अब राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 15 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से है।