केकेआर ने तोड़ी सारी हदें, जानिये सनसनीखेज हार की मुख्य वजह!

केकेआर की हार की सबसे बड़ी वजह नीतीश राणा ही रहे, चेन्नई की मुश्किल पिच पर वो पूरी तरह सेट हो चुके थे, अर्धशतक लगा चुके थे, लेकिन 15वें ओवर में राहुल चाहर की गेंद पर जबरदस्ती शॉट खेलने की कोशिश की और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गये।

New Delhi, Apr 14 : आईपीएल 2021 के पांचवें मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी, केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रनों से मैच गंवा दिया, एक समय था जब कोलकाता की टीम ये मुकाबला बड़ी आसानी से जीत रही थी, लेकिन आखिरी 5 ओवर में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बाजी पलट दी, आइये आपको बताते हैं केकेआर की हार की 4 वजह

Advertisement

नीतीश राणा पहली वजह
केकेआर की हार की सबसे बड़ी वजह नीतीश राणा ही रहे, चेन्नई की मुश्किल पिच पर वो पूरी तरह सेट हो चुके थे, अर्धशतक लगा चुके थे, लेकिन 15वें ओवर में राहुल चाहर की गेंद पर जबरदस्ती शॉट खेलने की कोशिश की और स्टंप आउट होकर पवेलियन लौट गये, नीतीश 47 गेंदों में 57 रन जरुर बनाये, लेकिन अपना विकेट फेंककर चले गये, इस विकेट पर सेट बल्लेबाज को आखिरी तक खेलने की जरुरत थी, लेकिन राणा ने गलती कर दी।

Advertisement

30 गेंद में 31 रन
नीतीश राणा के आउट होने के बाद कोलकाता को 30 गेंद में सिर्फ 31 रनों की जरुरत थी, 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन जैसे अनुभवी क्रिकेटर ने बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक दिया, 2 गेंद पहले नीतीश राणा आउट हुए थे, इसके बावजूद शाकिब ने खराब शॉट खेल अपना विकेट गंवा दिया।

Advertisement

आंद्रे रसेल
केकेआर की हार की तीसरी बड़ी वजह आंद्रे रसेल रहे, जिन्हें इस मुकाबले में एक नहीं बल्कि दो-दो मौके मिले, 16वें ओवर में रसेल का कैच क्रुणाल पंड्या ने अपनी ही गेंद पर छोड़ा, फिर बुमराह ने भी रसेल का कैच टपकाया, इन मौकों का फायदा रसेल नहीं उठा सके, और आखिरी ओवर में वो आउट हो गये, रसेल 15 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बना सके।

आखिरी 5 ओवर में 20 रन
कोलकाता ने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 20 रन बनाये और 4 विकेट गंवा दिये, केकेआर ने नीतीश राणा, शाकिब अल हसन,  आंद्रे रसेल और पैट कमिंस के विकेट गंवाये, कोलकाता को आखिरी 30 गेंद भारी पड़ गये, वरना वो पूरे 35 ओवर तक मुंबई इंडियंस पर हावी दिखी।